सनराइजर्स हैदराबाद से हार के बाद क्या रोहित शर्मा को दोबारा मिलेगी MI की कप्तानी? मैच के बाद आकाश अंबानी से हुई चर्चा

Rohit Sharma chat with Aakash Ambani: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की लगातार दो हार के बाद रोहित शर्मा और आकाश अंबानी बहुत टेंशन में नजर आए और एक दूसरे से कुछ चर्चा करते दिखें।

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल के इतिहास में जब भी किसी सफल कप्तान का जिक्र होता है, तो उसमें रोहित शर्मा का नाम जरूर लिया जाता है। जिन्होंने अपनी टीम को पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जिताई। इस साल रोहित शर्मा से मुंबई इंडियंस की कप्तानी छीनकर हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंप दी गई, लेकिन अब तक हुए दो मुकाबले में हार्दिक पांड्या अपनी कप्तानी से किसी को इंप्रेस नहीं कर पाए। ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम और मालिक सभी टेंशन में नजर आ रहे हैं। इस बीच बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुए मुकाबले के बाद मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी और रोहित शर्मा आपस में बातचीत करते नजर आए।

रोहित शर्मा को मिलेगी दोबारा कप्तानी?

Latest Videos

बुधवार, 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुकाबला हुआ। जिसमें मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन यह मुंबई इंडियंस की दूसरी हार है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पूरी तरह से मुंबई इंडियंस पर हावी रही और पहले बल्लेबाजी करते हुए 278 रनों का टारगेट मुंबई इंडियंस को दिया। जिसे मुंबई इंडियंस पूरा नहीं कर पाई और 20 ओवर में केवल 246 रन ही बना पाई। इसके बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे हैं और उनकी जगह रोहित शर्मा को दोबारा कप्तान बनाने के लिए फैंस डिमांड कर रहे हैं।

 

 

 

 

वायरल हुई आकाश अंबानी और रोहित शर्मा की तस्वीर

हैदराबाद और मुंबई के बीच हुए मुकाबले के बाद एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें आकाश अंबानी रोहित शर्मा से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच हार्दिक पांड्या भी वहां पर मौजूद है। ऐसे में इस तस्वीर को देखकर फैंस भी कमेंट कर रहे हैं कि आकाश भी चाहते हैं कि रोहित शर्मा को दोबारा कप्तानी मिलें। बता दें कि यह रोहित शर्मा का 200 वां आईपीएल मैच था, जिसमें उन्होंने 12 बालों में 26 रनों की पारी खेली। इतना ही नहीं रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने 5000 से ज्यादा रन मुंबई इंडियंस के लिए बनाए हैं। दूसरी ओर हार्दिक पांड्या की बात की जाए, तो उन्होंने इस मैच में 20 गेंद में 24 रनों की पारी खेली। वहीं, गेंदबाजी में चार ओवर में 46 रन देकर केवल एक विकेट अपने नाम किया।

और पढ़ें- इतने सालों में खुशी से पहली बार झूमी काव्या मारन, वायरल हो रहा सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन का वीडियो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi