IPL 2024 में अब तक फिसड्डी साबित हुए ये सबसे महंगे खिलाड़ी, फ्रेंजाइजी को लगा करोड़ों का चूना!

Published : Apr 05, 2024, 08:06 AM IST
IPL-2024-expensive-player-performance

सार

IPL 2024 expensive player performance: आईपीएल के इस सीजन में तीन खिलाड़ियों पर मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसों की बरसात हुई, लेकिन यह तीनों खिलाड़ी अब तक अपनी परफॉर्मेंस से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में इस बार तीन खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा पैसों की बरसात हुई। लेकिन वह कहते हैं ना कि नाम बड़े और दर्शन छोटे, यह कहावत इन तीन खिलाड़ियों पर एकदम सटीक बैठती है, क्योंकि जिस उम्मीद के साथ फ्रेंचाइजी ने इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया उस हिसाब से अब तक यह परफॉर्मेंस नहीं दे पाए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक हर टीम के तीन से चार मैच हो चुके हैं और इन तीन-चार मुकाबले में आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी अब तक फिसड्डी साबित हुए हैं। आइए आपको बताते हैं कि इन महंगे खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस कैसी रही...

आईपीएल के इतिहास के तीन सबसे महंगे खिलाड़ी

आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में इस बार सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क बने, जिन्हें शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को 20.25 करोड़ रुपए में खरीदा। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने डेरिल मिचेल को 14 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। यह तीनों आईपीएल के इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

मिचेल स्टार्क की परफॉर्मेंस

मिचेल स्टार्क आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, लेकिन अब तक तीन मैच में वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और अपनी गेंदबाजी से खासा इंप्रेस नहीं किया। 3 मैच में उनके खाते में केवल दो ही विकेट है। इस दौरान उन्होंने 11.36 की स्ट्राइक रेट से बॉलिंग की और वह कोलकाता के लिए अब तक कोई खास परफॉर्मेंस नहीं दे पाए हैं।

पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा, जबकि उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 में से 1 मुकाबला जीता है। अपनी बॉलिंग से वह खासा इंप्रेस नहीं कर पाए 3 मैच में उन्होंने चार विकेट ही अपने नाम किए हैं।

डेरिल मिचेल

चेन्नई सुपर किंग्स ने न्यूजीलैंड के बेस्ट फिनिशर माने जाने वाले डेरिल मिचेल को अपनी टीम में शामिल किया, लेकिन अब तक तीन मुकाबले में वह केवल 80 रन ही बना पाए हैं। डेरिल ने अपनी गेंदबाजी में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और केवल एक विकेट अपने नाम किया है।

और पढ़ें- GT vs PBKS: पंजाब ने रोमांचक मुकाबले में GT को 3 विकेट से हराया, जिस शशांक को गलती से खरीदा उसी ने दिलाई PBKS को शानदार जीत, जानें मैच का हाल

PREV

Recommended Stories

IND vs SA: दूसरे टी20i में भारत की हार के 5 सबसे बड़े विलेन
IND vs SA 2nd T20i: न्यू चंडीगढ़ में टीम इंडिया की करारी हार, तिलक वर्मा की विस्फोटक पारी गई बेकार