Indian Premier League (IPL) 2024 में आज शनिवार (18 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच टूर्नामेंट का बेहद महत्वपूर्ण मैच खेला जा रहा है। ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
RCB VS CSK Match: Indian Premier League (IPL) 2024 में आज शनिवार (18 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच टूर्नामेंट का बेहद महत्वपूर्ण मैच खेला जा रहा है। ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। हालांकि, बेंगलुरु के काफी ज्यादा है, क्योंकि अगर RCB को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो इस मैच को किसी भी हालत में जीतना होगा, लेकिन ये इतना भी आसान भी नहीं है, जितना दिख रहा है। इसके पीछे काफी गणित छिपा हुआ है। RCB को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे मैच को 18 रनों से जीतना होगा। अगर वो 18 से कम रनों से मैच जीतती है तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि 18 से कम रनों की जीत के हालत में RCB का नेट रन रेट CSK से कम रह जाएगा।
हम आज आपको बताएंगे की 18 का आंकड़ा बेंगलुरु के लिए काफी लकी भी रहा है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण खुद विराट कोहली यानी किंग कोहली के लिए लकी रहा है। ये उम्मीद कर सकते हैं कि कहीं-न-कहीं 18 नंबर विराट और RCB के लिए लकी साबित होगा। इसका सबसे बड़ा कारण है विराट का जर्सी नंबर भी 18 है। सबसे बड़ी बात ये है कि आज कोहली की टीम ने पूरे 20 ओवर के मैच में 218 का स्कोर भी खड़ा किया है।
18 का आंकड़ा कैसे है RCB और विराट के लिए लकी?
18 मई को खेले सभी 4 मैच जीते (3 में कोहली प्लेयर ऑफ द मैच)
IPL और RCB के नंबर 1 रन स्कोरर नंबर 18 - विराट कोहली (7924 रन)
इस सीजन के नंबर 1 रन स्कोरर भी नंबर 18 - विराट कोहली
3 बार CSK को 18+ रन से हराया, 2 बार प्लेयर ऑफ द मैच नंबर 18 विराट कोहली
ये भी पढ़ें: "मैं यहां से चला जाऊंगा और दिखाई भी नहीं दूंगा..." संन्यास पर यह क्या बोल गए विराट कोहली, फैंस का दिल हो गया दुखी