Rohit Sharma fan viral video: आईपीएल 2024 में सोमवार को रोमांचक मुकाबले देखा गया, लेकिन इस मुकाबले में आईपीएल सुरक्षा में बड़ी चूक हुई और मैदान पर एक दर्शक घुसकर रोहित शर्मा और ईशान किशन तक पहुंच गया।
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में सोमवार को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच सीजन का 14वां मुकाबला खेला गया। जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। लेकिन इस दौरान मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के फैन ने सारी हदें पार करते हुए आईपीएल सिक्योरिटी को दरकिनार किया और मैदान पर घुसकर रोहित शर्मा के गले लग गया। सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के इस फैन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यह सुरक्षा के लिहाज से भी कई सारे सवाल खड़े कर रहा है।
मैच के बीच में मैदान पर पहुंचा दर्शक
राजस्थान रॉयल्स की पारी के दौरान जब रोहित शर्मा स्लिप में खड़े होकर फील्डिंग कर रहे थे और ईशान किशन विकेटकीपिंग कर रहे थे, तो इस दौरान अचानक पीछे से एक दर्शक मैदान में घुस गया। जिसे देखकर रोहित शर्मा और ईशान किशन भी डर गए। हालांकि, यह रोहित शर्मा का बहुत बड़ा फैन निकाला और रोहित शर्मा को गले लगाया, उनके पैर छुए। उसके बाद ईशान किशन से भी हाथ मिलाया, फिर सिक्योरिटी गार्ड आए और उसे पकड़ कर बाहर कर दिया। सोशल मीडिया पर इस शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और आईपीएल और खिलाड़ियों की सुरक्षा में यह दूसरी बार बड़ी चूक देखने को मिली है।
विराट कोहली के लिए भी मैदान पर घुसा था फैन
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले में 25 मार्च को विराट कोहली जब पंजाब किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे, तब अचानक एक शख्स मैदान पर घुसाया और उनके पैर छूने लगा। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने उसे विराट से दूर किया।
राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबला
सोमवार, 1 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले की बात करें, तो हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 125 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 15.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया। अभी तक मुंबई इंडियंस अपने तीन मैच में से एक भी मैच नहीं जीत पाई है।