विराट कोहली ने नाबाद शतक के साथ जहां आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। वहीं, जोस बटलर ने अपनी नाबाद पारी में आतिशी शतक लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई।
IPL 2024 RR Vs RCB: आईपीएल 2024 का 19वां मैच शतकवीरों और विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड के नाम रहा। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने छह विकेट से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को हराया। विराट कोहली ने नाबाद शतक के साथ जहां आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। वहीं, जोस बटलर ने अपनी नाबाद पारी में आतिशी शतक लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई।
सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेले गए इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाया। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने नाबाद 113 रन बनाया। कोहली ने 72 गेंदों में एक दर्जन बाउंड्री और चार सिक्सर की सहायता से यह स्कोर खड़ा किया। उनका साथ देते हुए कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने भी शानदार 44 रनों की पारी खेली। डुप्लेसिस ने दो चौक्कों और दो सिक्सर की सहायता से यह स्कोर 33 गेंदों में बनाए। 14वें ओवर में सलामी जोड़ी टूटी और फाफ डु प्लेसिस, गेंदबाज युजवेंद्र चहल की गेंद पर जोस बटलर के हाथों कैच आउट हुए। अगले ही ओवर में ग्लेन मैक्सवेल महज एक रन पर आउट हो गए। सौरभ चौहान 9 रन बनाकर युजवेंद्र के अगले शिकार बने। कैमरुन ग्रीन 5 रन पर नाबाद रहे। चहल को दो विकेट और नांद्र बर्गर को एक विकेट मिला।
पहले ही ओवर में झटका लेकिन जीत नहीं फिसली
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम को पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर झटका लगा। यशस्वी जायसवाल दूसरे ही गेंद पर शून्य रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन ने शानदार साझेदारी निभाते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया। जोस बटलर ने महज 58 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। बटलर ने 9 चौक्के और चार छक्के लगाए। जोस बटलर अंत तक आउट नहीं हुए। उनका साथ देते हुए संजू सैमसन ने 42 गेंदों पर 69 रन बनाया। संजू सैमसन ने 8 चौक्के और दो सिक्सर लगाए। संजू सैमसन के आउट होने के बाद दो विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। संजू को मोहम्मद सिराज ने आउट किया। रियान पराग चार रन पर तो ध्रुव जुएल दो रन पर आउट हो गए। लेकिन जोस बटलर और शिमरान हेटमायर की जोड़ी ने टीम को जीत तक पहुंचा दिया। हेटमायर 11 रन बनाकर नॉट आउट रहे। जोस बटलर आखिरी ओवर में कैमरुन ग्रीन की पहली गेंद पर सिक्सर मारकर टीम को जीत दिलाने के साथ ही अपना शतक भी पूरा किया। राजस्थान ने चार विकेट खोकर 19.1 ओवर्स में 189 रन बनाया। मैन ऑफ द मैच जोस बटलर रहे।
यह भी पढ़ें:
IPL 2024 SRH Vs CSK: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई को छह विकेट से हराया, मार्करम की शानदार फिफ्टी