युवराज सिंह ने चेन्नई के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे की तारीफ की है। युवी ने ये भी कहा है कि शिवम दुबे गेम चेंजर की तरह खेलते हैं। उन्हें आने वाली टी-20 विश्वकप की टीम में शामिल होना चाहिए।
स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल को क्रिकेट में अपना हुनर दिखाने के लिए सबसे बेहतर मंच माना जा रहा है। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स ही आगे भारतीय टीम में शामिल होने के प्रबल दावेदार होते हैं। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के एक बल्लेबाज के शानदार प्रदर्शन ने पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का ध्यान अपनी ओर खींचा है। युवराज ने इस बेहतरीन बल्लेबाज की न सिर्फ जमकर तारीफ की है बल्कि यह भी कहा है कि आने वाले टी-20 विश्वकप की टीम में इस प्लेयर को मौका देना चाहिए।
युवी ने की चेन्नई के शिवम दुबे की तारीफ
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने आईपीएल में चेन्नई की तरफ से चौकों-छक्कों की बरसात कर रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे की प्रशंसा की है। युवी ने कहा है शिवम की बल्लेबाजी प्रभावित करने वाली है। उनके पास बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता होने के साथ तेजी से रन बनाने की क्षमता है। आईपीएल 2024 में वह जिस तरह से खेल रहे हैं वह उनके बेहतर भविष्य की ओर इशारा करता है।
युवराज सिंह ने शिवम को बताया गेम चेंजर
भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाजों में शुमार रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह चेन्नई टीम के बल्लेबाज शिवम दुबे को आने वाले टी-20 विश्वकप मुकाबले में शामिल किए जाने की वकालत करते नजर आ रहे हैं। युवराज सिंह ने कहा है कि शिवम दुबे को यदि टी-20 विश्वकप में मौका मिलता है तो वह भारत के लिए बड़े गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। उनमें काफी पोटेंशियल है।
शिवम दुबे अब तक लगाए 6 अर्धशतक
शिवम दुबे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में हैं। इससे पहले 2021 में वह राजस्थान रॉयल्स और (2019-2020) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में खेल चुके हैं। शिवम में अब तक 6 अर्धशतक लगाए है। उनका बेस्ट स्कोर 95 रन है। इसके साथ ही गेंदबाजी में भी वह चार विकेट ले चुके हैं।