पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने की इस IPL प्लेयर की तारीफ, कहा- T20 वर्ल्ड कप टीम में होना चाहिए नाम

युवराज सिंह ने चेन्नई के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे की तारीफ की है। युवी ने ये भी कहा है कि शिवम दुबे गेम चेंजर की तरह खेलते हैं। उन्हें आने वाली टी-20 विश्वकप की टीम में शामिल होना चाहिए। 

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल को क्रिकेट में अपना हुनर दिखाने के लिए सबसे बेहतर मंच माना जा रहा है। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स ही आगे भारतीय टीम में शामिल होने के प्रबल दावेदार होते हैं। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के एक बल्लेबाज के शानदार प्रदर्शन ने पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का ध्यान अपनी ओर खींचा है। युवराज ने इस बेहतरीन बल्लेबाज की न सिर्फ जमकर तारीफ की है बल्कि यह भी कहा है कि आने वाले टी-20 विश्वकप की टीम में इस प्लेयर को मौका देना चाहिए।

युवी ने की चेन्नई के शिवम दुबे की तारीफ
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने आईपीएल में चेन्नई की तरफ से चौकों-छक्कों की बरसात कर रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे की प्रशंसा की है। युवी ने कहा है शिवम की बल्लेबाजी प्रभावित करने वाली है। उनके पास बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता होने के साथ तेजी से रन बनाने की क्षमता है। आईपीएल 2024 में वह जिस तरह से खेल रहे हैं वह उनके बेहतर भविष्य की ओर इशारा करता है।  

Latest Videos

युवराज सिंह ने शिवम को बताया गेम चेंजर
भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाजों में शुमार रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह चेन्नई टीम के बल्लेबाज शिवम दुबे को आने वाले टी-20 विश्वकप मुकाबले में शामिल किए जाने की वकालत करते नजर आ रहे हैं। युवराज सिंह ने कहा है कि शिवम दुबे को यदि टी-20 विश्वकप में मौका मिलता है तो वह भारत के लिए बड़े गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। उनमें काफी पोटेंशियल है।   

पढ़ें IPL 2024 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर छाए काले बादल, तो बाबा भोलेनाथ की शरण में पहुंचे मुंबई इंडियंस के कप्तान

शिवम दुबे अब तक लगाए 6 अर्धशतक
शिवम दुबे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में हैं। इससे पहले 2021 में वह राजस्थान रॉयल्स और (2019-2020) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में खेल चुके हैं। शिवम में अब तक 6 अर्धशतक लगाए है। उनका बेस्ट स्कोर 95 रन है। इसके साथ ही गेंदबाजी में भी वह चार विकेट ले चुके हैं।  

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit