IPL 2024 SRH Vs CSK: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई को छह विकेट से हराया, मार्करम की शानदार फिफ्टी

इस जीत से हैदराबाद की टीम अब प्वाइंट टेबल पर पांचवें पायदान पर पहुंच चुकी है। हालांकि, हार के बाद भी चेन्नई तीसरे नंबर पर अपनी जगह बरकरार रखी है।

Dheerendra Gopal | Published : Apr 5, 2024 6:31 PM IST / Updated: Apr 06 2024, 12:43 AM IST

IPL 2024 SRH Vs CSK: आईपीएल का 18वां मैच हैदराबाद में खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने होमग्राउंड में अपनी दूसरी जीत दर्ज करा ली है। हैदराबाद ने छह विकेट से चेन्नई सुपर किंग्स को हराया। इस जीत से हैदराबाद की टीम अब प्वाइंट टेबल पर पांचवें पायदान पर पहुंच चुकी है। हालांकि, हार के बाद भी चेन्नई तीसरे नंबर पर अपनी जगह बरकरार रखी है।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में हुए इस मुकाबला में हैदराबाद के कप्तान ने टॉस जीता लेकिन पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। सीएसके ने पांच विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर्स में 165 रन बनाया। सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने बढ़िया शुरूआत किया। रचिन ने 12 रन तो गायकवाड़ ने 26 रन जोड़े। अजिंक्य रहाणे ने 35 रन तो शिवम दूबे ने आतिशी पारी खेलते हुए 45 रन बनाए। शिवम दुबे ने दो चौक्कों और चार सिक्सर की सहायता से यह स्कोर महज 24 गेंद में ही बनाए। रविंद्र जडेजा ने 23 गेंदों पर 31 रन बनाया। डेरिल मिचैन ने 13 रन बनाया। धोनी एक रन पर जडेजा के साथ नाबाद रहे। भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, पैट कमिंस, शहबाज अहमद और जयदेव उनादकट को एक-एक विकेट मिले।

आसानी से लक्ष्य किया हासिल

लक्ष्य हासिल करने उतरी हैदराबाद की टीम ने आसानी से जीत हासिल कर ली। सलामी बल्लेबाजों ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने जीत के लक्ष्य को पाने के लिए अच्छी शुरूआत दी। ट्रेविस हेड ने 31 रन तो अभिषेक शर्मा ने 37 रन बनाएं। ट्रेविस ने तीन चौक्के और एक सिक्सर लगाया तो अभिषेक शर्मा ने चार सिक्सर और तीन बाउंड्री जड़े। ऐडन मार्करम ने शानदार फिफ्टी के साथ टीम को जीत के करीब पहुंचाया। मार्करम ने 36 गेंदों में चार चौक्कों और एक सिक्सर की सहायता से 50 रन बनाए। शाहबाज अहमद ने 18 रन बनाया। मार्करम और शाहबाज को मोइन अली ने पगबाधा आउट किया। हेनरिक क्लासन और नीतीश कुमार रेड्डी की जोड़ी ने जीत तक पहुंचाया। हेनरिक दस रन तो रेड्डी 14 रन बनाकर नाबाद रहे। चार विकेट के नुकसान पर 18.1 ओवर्स में ही एसआरएच ने 166 रन बना लिया।

यह भी पढ़ें:

IPL 2024 LSG Vs RCB: लखनऊ ने बेंगलुरू को 28 रनों से हराया, क्विंटन डी कॉक की शानदार बल्लेबाजी, मयंक यादव ने झटके 3 विकेट

Read more Articles on
Share this article
click me!