जल्दी खत्म करो, बच्चा आने वाला है.... आखिर क्यों चेन्नई के मैच के बीच साक्षी ने धोनी के लिए किया ऐसा पोस्ट

IPL 2024, CSK vs SRH: रविवार, 28 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल का 46वां मैच खेला गया। इस बीच धोनी की वाइफ का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2024 में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स और अपने हस्बैंड एमएस धोनी को सपोर्ट करने के लिए साक्षी धोनी स्टेडियम में पहुंची। इस दौरान वह व्हाइट कलर की ड्रेस पहने बहुत खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन इस मैच के दौरान साक्षी की खूबसूरती और चेन्नई के मैच से ज्यादा साक्षी के उस पोस्ट की चर्चा हो रही है, जो उन्होंने मैच के बीच में सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और इसमें लिखा कि बच्चा आने वाला है? आखिर साक्षी ने धोनी से जल्दी मैच खत्म करने के लिए क्यों कहा आइए हम आपको बताते हैं...

साक्षी धोनी का वायरल पोस्ट

Latest Videos

साक्षी धोनी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर करते हुए नीचे कैप्शन में लिखा- "प्लीज आज जल्दी गेम खत्म कर लो चेन्नई सुपर किंग्स, जल्द ही बच्चा आने वाला है, होने वाली बुआ की आपसे यह अपील है।" दरअसल, आपको बता दें कि एमएस धोनी की वाइफ साक्षी धोनी जल्द ही बुआ बनने वाली है। ऐसे में वह धोनी से अपील कर रही है कि मैच को जल्दी खत्म कर दो। मैच में साक्षी धोनी अपनी फ्रेंड के साथ नजर आईं। इस दौरान उन्होंने व्हाइट कलर की बेहद खूबसूरत सी ड्रेस पहनी, हूप्स इयररिंग्स पहनकर अपने लुक को पूरा किया और एक हाई पोनीटेल बनाई।

चेन्नई ने 78 रनों से मैच किया अपने नाम

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रविवार को खेले गए आईपीएल के 46वें मुकाबले की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। जिसमें कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 98 रनों की पारी खेली। वहीं, धोनी नाबाद 5 रन बना पाए, उन्होंने अपने बल्ले से एक चौका भी जड़ा। दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.5 ओवर में ही 10 विकेट के नुकसान पर 134 रन बना पाई, जिसके चलते चेन्नई ने 78 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया। मुकाबले में चेन्नई के गेंदबाज तुषार देशपांडे ने तीन ओवर में 27 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए।

और पढ़ें-IPL 2024 CSK Vs SRH: चेन्नई ने हैदराबाद को 78 रनों से हराया, ऋतुराज गायकवाड़ हुए नर्वस नाइंटी के शिकार, 98 पर आउट

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना