CSK vs MI Rohit Sharma: रोहित शर्मा के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत कुछ खास नहीं रहा है। वो चेन्नई के खिलाफ पहले मुकाबले में बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसी के साथ उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
Rohit Sharma CSK vs MI IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की शुरुआत बेहद ही खराब हुई है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसी के साथ उनके इस नए सीजन में गोल्डन डक के साथ आगाज हुआ है, जिसके चलते वह रिकॉर्ड बुक में आ चुके हैं। IPL में हिटमैन दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल के साथ अपना नाम जोड़ चुके हैं। मुंबई के सभी फैंस सिक्सर किंग से बड़े-बड़े छक्के देखने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उसपर पानी फिर गया।
दरअसल, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहे सीएसके और एमआई के बीच मुकाबले में रोहित पहले बल्लेबाजी करने आए। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए MI को बुलाया। जवाब में पहले ओवर में खलील अहमद गेंदबाजी करने आए। पहली तीन गेंदे उन्होंने टाइट लेंथ रखी और हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। जिसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर वो फ्लिक करने के प्रयास में शॉट कवर पर मौजूद शिवम दुबे को कैच दे बैठे और इस तरह अपना बड़ा विकेट गंवा दिया। रोहित अब आईपीएल इतिहास में 18 बार डक आउट हुए हैं। इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल ने 18 और दिनेश कार्तिक ने उतने ही बार बिना खाता खोले अपने विकेट गंवाया है।
मुंबई इंडियंस की शुरुआत भी इस पहले मुकाबले में बेहद खराब हुई है। टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ने कुछ खास कमाल करके नहीं दिखाया और एक के बाद एक विकेट खो दिया। पहले रोहित शर्मा 0 उसके बाद रयान रिकल्टन 13 और फिर विल जैक्स 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव भी कुछ खास पारी नहीं खेल पाए। वो भी 26 गेंदों पर 29 रन बनाकर बाहर की ओर लौट गए। तिलक वर्मा भी 31 के व्यक्तिगत स्कोर पर अपना विकेट गंवाया। चेन्नई की गेंदबाजी में स्पिन गेंदबाजों ने कमाल कर दिया है। नूर अहमद ने 3 विकेट लिए हैं। वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने भी 1 विकेट लिए। इसके अलावा खलील अहमद के नाम 2 विकेट रहा।