SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के साथ सीजन में तूफानी शुरुआत, राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया

Published : Mar 23, 2025, 08:06 PM IST
srh beat rr

सार

IPL 2025 SRH vs RR: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत के साथ शुरुआत की है। रविवार खेले गए दोपहर के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हरा दिया है। ईशान किशन ने धमाकेदार शतक जड़ा। ट्रेविस हेड ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली। 

SRH vs RR IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की है। अपने पहले मुकाबले में टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 286 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जिसके जवाब में राजस्थान के बल्लेबाजों ने पूरे 20 ओवर में केवल 242 रन बनाए। SRH की बल्लेबाजी में ईशान किशन और ट्रेविस हेड ने गेंद का धागा खोल दिया और गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर डाली। उनके सामने कोई भी RR का बॉलर सफल साबित नहीं हुआ और जमकर रन लुटाए। जिसके चलते टीम को हार के साथ सीजन की शुरुआत करनी पड़ी है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने बनाया विशाल स्कोर

SRH और RR के बीच खेले गए रविवार के पहले मुकाबले के स्कोरकार्ड पर एक नजर डालें, तो राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 286 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया। ईशान किशन ने 47 गेंदों पर 102 रनों की विस्फोटक शतकीय पारी खेली। उनके अलावा ट्रेविस हेड ने भी 31 गेंदों पर 67 रन बनाए। वहीं, हेनरिक क्लासेन 14 गेंदों पर 34, नीतीश कुमार रेड्डी 15 में 30 और अभिषेक शर्मा ने 11 गेंदों में 24 रन लगाए। गेंदबाजी में राजस्थान की ओर से तुषार देशपांडे ने 3 विकेट लिए, जबकि महिष तीक्षना को 2 और संदीप शर्मा ने 1 विकेट झटके।

पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने में सफल नहीं हुआ राजस्थान

287 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 242 रन बनाए। टीम की ओर से ध्रुव जुरेल ने 35 गेंदों पर 70 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के मारे। उनके अलावा संजू सैमसन ने 37 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 66 रन बनाए। सिमरन हेटमायर ने 42, शुभम दुबे 34 नाबाद, नीतीश राणा 11 और यशस्वी जायसवाल ने केवल 1 रन बनाए। वहीं, हैदराबाद की गेंदबाजी में सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद शमी और एडम जैम्पा को 1-1 विकेट मिला।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?
3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा