CSK vs RCB: चेपॉक में चेन्नई और बेंगलुरु के बीच कांटेदार मुकाबला, एक क्लिक में पढ़ें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11?

सार

IPL 2025 CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का आठवां मैच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपने पहले मुकाबले जीते हैं। ऐसे में एक मुकाबला मैच देखने को मिल सकता है।

 

CSK vs RCB Playing 11 Predictions: आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस सीजन पहली बार टक्कर होने वाली है। दोनों ने अपने एक-एक मुकाबले खेले हैं और उसमें जीत भी मिली है। एक तरफ जहां आरसीबी ने 18वें संस्करण के ओपनिंग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था, तो वहीं दूसरी ओर सीएसके ने मुंबई इंडियंस को मात दी थी। ऐसे में दोनों टीमों का मनोबल भी काफी ऊपर है। एक बार फिर से बड़ा ब्लॉकबस्टर मैच का स्टेज तैयार हो चुका है। बेंगलुरु और चेन्नई के पास एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी हैं। इसी बीच आईए चेपॉक की पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11 पर एक नजर डालते हैं।

चेन्नई में आज कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

चेन्नई के मैदान पर वैसे तो गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है, जिसके चलते बड़ा स्कोर यहां पर देखना मुश्किल हो जाता है। शुरुआती कुछ गेंदों पर तेजी से रन आते हैं, लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती है और उसके बाद भी स्पिन गेंदबाजों का जलवा बोलने लगता है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने 58 प्रतिशत मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि दूसरी पारी में चेज करने वाली टीम को 41 प्रतिशत मैचों में जीत मिली है। पिछले 10 मैचों में 53 विकेट स्पिन गेंदबाजों को मिले हैं, वहीं तेज बॉलरों ने 58 विकेट झटके हैं। इस स्थिति में आज भी टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है। यहां पहली पारी औसत स्कोर 164 रहता है। दूसरी इनिंग में यह गिरकर 150 पर आ जाता है।

Latest Videos

चेन्नई और बेंगलुरु के बीच होती है कांटे की टक्कर

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए पिछले 10 मैचों पर एक नजर डालें, तो CSK का दबदबा रहा है और 6 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि 4 मैचों में RCB को जीत का मुंह देखना पड़ा है। पिछली बार दोनों की भिड़ंत 18 मई 2024 हो हुई थी, जिसमें आरसीबी ने रोमांचक मुकाबले में सीएसके को 27 रनों से हरा दिया था। दोनों टीमों की जब टक्कर होती है, तब एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को दर्शकों को मिलता है। इस IPL 2025 में प्वाइंट्स टेबल की ओर रुख करें, तो चेन्नई 1 मैच में 1 जीत के साथ 2 (+0.493) अंक लेकर चौथे नंबर पर है। वहीं, बेंगलुरु (+2.137) 1 में 1 जीतकर 2 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11:

रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), शिवम दुबे, सैम करन, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, नेथन एलिस।

सब इंपैक्ट प्लेयर: राहुल त्रिपाठी, शेख राशिद, विजय शंकर, मथीशा पथीराना, अंशुल कंबोज।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11:

फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जीतेश शर्मा, टीम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख सलाम, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा।

सब इंपकैट खिलाड़ी: देवदत्त पड्डिकल, भुवनेश्वर कुमार, जैकब बेथल, रोमियो शेपड, स्वप्निल सिंह।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts