DC Vs RCB Highlights: दिल्ली कैपिटल्स की लगातार चौथी जीत, केएल राहुल के आतिशी 93 रन, आरसीबी को 6 विकेट से हराया

Published : Apr 11, 2025, 12:27 AM IST
IPL 2025 DC Vs RCB

सार

DC Vs RCB Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी चौथी जीत दर्ज की है। आईपीएल में हुए मुकाबला में रॉयल चैलेंजर्स को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

DC Vs RCB Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में अपनी चौथी जीत दर्ज करा ली है। बृहस्पतिवार को हुए मुकाबले में दिल्ली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 6 विकेट से हराया। जीत के हीरो केएल राहुल रहे जिन्होंने शानदार 93 रनों की पारी खेली।

चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंसर्ज बेंगलुरू की टीम ने 7 विकेट गंवाकर निर्धारित 20 ओवर्स में 163 रन बनाया। सलामी बल्लेबाजों फिल सॉल्ट ने 17 गेंदों में 37 रन बनाया। इसमें तीन सिक्सर और 4 चौका शामिल रहा। जबकि विराट कोहली ने 14 गेंदों में 22 रन बनाए। इसमें दो सिक्सर और एक चौका शामिल रहा। देवदत्त पडिक्कल ने एक रन बनाया। कप्तान रजत पाटीदार ने 25 रन बनाया। लियाम लिविंग्स्टन ने 4 रन तो जीतेश शर्मा ने 3 रन बनाया। कुणाल पांड्या ने 18 रन बनाया। टिम डेविड ने 37 रन बनाया और नाबाद रहे। भुवनेश्वर कुमार ने 1 रन बनाया। विपराज निगम और कुलदीप यादव ने 2-2 रन बनाया। मुकेश कुमार और मोहित शर्मा ने 1-1 विकेट लिए।

छह विकेट से दिल्ली कैपिटल्स की जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरे दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाजों ने बेहद खराब शुरूआत की। फाफ डु प्लेसिस 2 रन तो जेक फ्रेसर मैकगुर्क ने 7 रन बनाया। अभिषेक पोरल भी 7 रन ही बना सके। हालांकि, केएल राहुल ने टीम की लाज रखी और विनिंग रन बनाया। राहुल ने 53 गेंद खेलकर 93 रन बनाया। इसमें छह सिक्सर और 7 चौका शामिल रहा। अक्षर पटेल ने 15 रन तो ट्रिस्टन स्टब्स ने 38 रन बनाया। स्टब्स और केएल राहुल नाबाद रहे। खराब शुरूआत के बाद भी दिल्ली ने शानदार जीत दर्ज की है। भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट, यश दयाल और सुयश शर्मा ने एक-एक विकेट लिए हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा
रोहित–SKY–विराट के बाद अब पांड्या, T20 में भारत के टॉप 100+ सिक्स हिटर