DC vs SRH: 300 बनाने के चक्कर में धराशाई हुए सनराइजर्स के धुरंधर, मिचेल स्टार्क की जाल में फंसे 4 विस्फोटक बल्लेबाज

Published : Mar 30, 2025, 04:37 PM IST
DC vs SRH Match

सार

DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। SRH की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टॉप 4 बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने में पूरी तरह फेल हुए। मिचेल स्टार्क ने कहर बरपाया। 

DC vs SRH IPL 2025: आईपीएल 2025 के 11वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती हुई हैदराबाद की हालात काफी मुश्किल में नजर आ रहे हैं। रविवार दोपहर के मुकाबले में 'अबकी बार 300 पार' का नारा लगाने वाली सनराइजर्स के धुरंधर बल्लेबाज फ्लॉप हो गए हैं। ओपनर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पहले ओवर से मिचेल स्टार्क की गेंद पर प्रहार करने की कोशिश की। हालांकि, हेड ने लगातार 2 चौके भी लगाए। लेकिन, उसके बाद हड़बड़ी में दोनों गड़बड़ी कर बैठे और अभिषेक को रन आउट होना पड़ा। उसके बाद तुरंत ईशान किशन भी स्टार्क की जाल में फंस गए। इतना ही नहीं, एक के बाद एक विस्फोटक बल्लेबाज पवेलियन की ओर लौटने लगे।

मिचेल स्टार्क की जाल में फंस गए सनराइजर्स हैदराबाद की धुरंधर

DC और SRH के बीच विशाखापत्तनम में खेले जा रहे मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। जवाब में ट्रेविस हेड ने स्टार्क की पहली 2 गेंदों पर चौके लगाए और सभी को चौंका दिया। लेकिन, उसके बाद उसी ओवर की पांचवी गेंद पर अभिषेक शर्मा 1 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, तीसरी ओवर में फिर स्टार्क आए और पहली ही गेंद पर ईशान किशन को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इतना ही नहीं, उसी ओवर की तीसरी गेंद पर नीतीश कुमार रेड्डी भी बड़े शॉट खेलने के चक्कर में स्टार्क के शिकार हो गए और टीम को मुश्किल में डाल दिया। टीम को सबसे बड़ा झटका उस वक्त लगा, जब 5वें ओवर की पहली गेंद पर स्टार्क ने हेड को 22 के व्यक्तिगत स्कोर पर चलता कर दिया।

अक्षर पटेल की कप्तानी ने सनराइजर्स हैदराबाद को किया ध्वस्त

सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप 5 धुंआधार बल्लेबाजों को आउट करने का सबसे बड़ा श्रेय दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल को भी जाता है। उन्होंने शुरुआत में मिचेल स्टार्क पर भरोसा जताया और उसका परिणाम भी देखने को मिला। इतना ही नहीं, पावरप्ले में तीन ओवर अक्षर ने स्टार्क को दिए, जिसके चलते उन्हें ट्रेविस हेड का विकेट भी मिला। साथ ही, SRH के 300 पार करने का सपना भी मिट्टी में मिला दिया। अब स्थिति ऐसी हो गई, कि टीम कितने ओवर तक खेल पाती है। टीम के टॉप 4 बल्लेबाजों के स्कोर पर नजर डालें, तो अभिषेक शर्मा 1, ट्रेविस हेड 22, ईशान किशन 2 और नीतीश कुमार रेड्डी ने 0 रन बनाए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL