RR vs CSK: पहली जीत की तलाश में राजस्थान, चेन्नई के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी को मिलेगा मौका? देखें पिच रिपोर्ट और मजबूत Playing 11

Published : Mar 30, 2025, 01:52 PM IST
CSK vs RR IPL 2025

सार

RR vs CSK Playing 11 Predictions: आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच गुवाहाटी में खेला जाएगा। ऐसे में एक बड़ा मैच देखने को मिल सकता है। दोनों टीमों में बदलाव की पूरी संभावना है। 

IPL 2025 RR vs CSK: आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच आईपीएल 2025 का 11वां मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा। इस मुकाबले की शुरुआत शाम 7:30 बजे होगी। एक तरफ जहां राजस्थान अपने दो मुकाबले हारकर आ रही है, तो वहीं दूसरी ओर चेन्नई को पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हराया था। ऐसे में दोनों टीमों की नजरें जीत के साथ वापसी करने पर होंगी। दोनों के पास एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों की फौज है। आरआर में यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन और सिमरन हेटमायर जैसे बड़े मैच विनर हैं। सीएसके की टीम में भी रचिन रविंद्र, ऋतुराज और शिवम दुबे जैसे बिग हिटर खिलाड़ी हैं। ऐसे में एक और बड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। इसी बीच आईए पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11 पर एक नजर डालते हैं।

गुवाहाटी स्टेडियम में आज कैसा होने वाला है पिच का मिजाज?

बरसापारा स्टेडियम, गुवाहाटी की पिच की बात करें, तो यहां के मैदान पर रनों की बरसात होने की संभावना रहती है। पहली पारी का औसत स्कोर 172 और दूसरी इनिंग का एवरेज 158 का रहता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 25 प्रतिशत मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि चेज करने वाली टीमों को 75 प्रतिशत मैचों में जीत मिली है। पिछले 10 मुकाबलों में तेज गेंदबाजों को 49 विकेट मिले हैं, वहीं स्पिन गेंदबाजी ने 42 विकेट अपने नाम किए हैं। इसी मैदान पर पिछला मुकाबला KKR और RR के बीच खेला गया था, जिसमें कोलकाता ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। यहां शाम के समय ओस गिरने की ज्यादा संभावना होती है। ऐसे में चेज करना काफी आसान हो जाता है।

चेन्नई सुपर किंग्स के सामने राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए पिछले 10 मुकाबलों की ओर रुख करें, तो RR ने 6 और CSK ने 4 मैच अपने नाम किए हैं। आखिरी बार दोनों की टक्कर 12 मई 2024 को हुई थी, जिसमें चेन्नई ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। राजस्थान पिछले 3 मुकाबले लगातार हारी है, वहीं चेन्नई ने पिछले 5 मैचों में 3 हार और 2 जीती है। IPL 2025 के पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें, तो सीएसके 2 मैच में 1 जीतकर -1.013 अंक के साथ सातवें नंबर पर है, जबकि आरआर 2 मैच में 2 हारकर 10वें स्थान पर विराजमान है।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11:

संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वाणिंदु हसरंगा, सिमरन हेटमायर, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल, महेश तीक्ष्ना, फजलख फारूखी, जोफ्रा आर्चर।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11:

रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मथीसा पथीराना, विजय शंकर।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL