DC vs SRH: हैदराबाद के धुरंधर से टकराएंगे दिल्ली के सूरमा, एक क्लिक में पढ़ें पिच रिपोर्ट और मजबूत Playing 11

Published : Mar 29, 2025, 10:59 PM IST
DC vs SRH IPL 2025

सार

IPL 2025 DC vs SRH: आईपीएल 2025 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने हैं। यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला रविवार दोपहर 3:30 बजे विशाखापत्तनम में शूरू होगा। आईए पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े पर एक नजर डालते हैं। 

DC vs SRH Playing 11 Predictions: दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आईपीएल 2025 का 10वां मुकाबला कल यानी 30 मार्च को खेला जाएगा। रविवार का दिन बेहद ही खास होने वाला है, क्योंकि दोनों इनफॉर्म टीम के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिल सकता है। इस मुकाबले की शुरुआत दोपहर 3:30 बजे होगी। एक तरफ जहां दिल्ली के धुरंधर ने पहले मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स को 1 विकेट से हराया था, तो वहीं दूसरी ओर हैदराबाद को लखनऊ ने 4 विकेट से मात दे दिया। हालांकि, अपने पहले मैच में SRH ने राजस्थान को हराया था। ऐसे में एक बार फिर से बड़ा मैच के लिए प्लेटफॉर्म तैयार हो चुका है। आईए पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11 पर एक नजर डालते हैं।

विशाखापत्तनम में बल्ले से देखने को मिलते हैं चौके और छक्के

DC के लिए इस सीजन होमग्राउंड विशाखापत्तनम में बल्लेबाजों के लिए मौज होती है। पिछला मुकाबला दिल्ली ने इसी मैदान पर खेला था, जिसमें रनों की बरसात हुई थी। आखिरी क्षण में दिल्ली ने इस मुकाबले को 1 विकेट से अपने नाम किया था। इस ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को 44 प्रतिशत मुकाबले में जीत हासिल हुई है, जबकि चेज करने वाली टीमों ने 55 प्रतिशत मैच अपने नाम किए हैं। यहां पर केकेआर ने सबसे बड़ा स्कोर 272 रन बनाया था। पहली पारी का औसत स्कोर 169 और दूसरी इनिंग में 140 का रहता है। ऐसे में टॉस जीतने वाले कप्तान पहले गेंदबाजी करना ही पसंद करेंगे।

दिल्ली और हैदराबाद के बीच हेड टू हेड आंकड़े पर एक नजर

दिल्ली और हैदराबाद के बीच खेले गए पिछले 10 आईपीएल मुकाबले की बात करें, तो DC ने 6 और SRH ने 4 अपने नाम किए हैं। दिल्ली का दबदबा हैदराबाद के सामने रहा है। आखिरी बार दोनों टीमों का सामना 20 अप्रैल 2024 को हुआ था, जिसमें सनराइजर्स ने कैपिटल्स को 67 रनों के बड़े अंतर से हराया था। उस मैच में भी बड़ा स्कोर देखने को मिला था। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दिल्ली ने 199 रन बनाए थे। 18वें सीजन के प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें, तो DC 1 मैच में 1 जीत के साथ +0.371 के साथ चौथे नंबर पर है। वहीं, SRH 2 मैच में 1 जीतकर -0.128 के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11:

जैक फ्रेजर मैकग्रक, फाफ डू प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्तबस, आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा।

सनराइनजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11:

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जैंपा, जयदेव उनादकट, सिमरजीत सिंह।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?
3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा