Virat Kohli vs Shreyas Iyer: कौन है IPL 2025 का पैसा मशीन, जानें 1 घंटे की कमाई

Published : Jun 03, 2025, 11:10 AM IST
Virat Kohli vs Shreyas Iyer

सार

IPL 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली आमने-सामने हैं। इस मैच से पहले दोनों खिलाड़ियों की कमाई पर भी नजर है। हर घंटे कमाई में श्रेयस अय्यर, किंग कोहली से ज्यादा पीछे नहीं हैं।

Virat Kohli vs Shreyas Iyer : इंडियन प्रीमियम लीग (IPL 2025) का फाइनल मुकाबला मंगलवार, 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। आज सबसे ज्यादा नजर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर पर ही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल के इस सीजन हर घंटे कमाई में कौन नंबर-1 है? दोनों प्लेयर 1 घंटे में कितना पैसा बना रहे हैं? अगर नहीं तो चलिए जानते हैं...

IPL 2025: विराट कोहली और श्रेयस अय्यर में पैसे की टक्कर

IPL 2025 के दो बड़े खिलाड़ी, विराट कोहली और श्रेयस इस सीजन सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। जहां श्रेयस पंजाब किंग्स की कमान संभाले हुए हैं और टीम को लेकर फाइनल तक पहुंचे हैं, वहीं किंग कोहली आरसीबी को लीड कर रहे हैं। दोनों की परफॉर्मेंस ने हर किसी का दिल जीता है। दोनों इस सीजन कमाई में भी काफी आगे हैं। उनकी हर घंटे की कमाई भी काफी ज्यादा है।

श्रेयस अय्यर की हर घंटे की कमाई

पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ में खरीदा। IPL के 14 ग्रुप मैच हुए और क्वालिफायर 1-2 के बाद फाइनल को मिलाकर श्रेयस ने 17 मैच खेले। अगर मान लिया जाए कि हर मैच 3 घंटे चला तो लीग में श्रेयस कुल 51 घंटे खेले। 26.75 करोड़ को 51 घंटे से डिवाइड करने पर करीब 52.45 लाख रुपए आता है, जो उनकी हर घंटे की अनुमानित कमाई हो सकती है।

IPL 2025 में विराट कोहली की कुल कमाई

विराट कोहली की बेस सैलरी 21 करोड़ रुपए है। उन्हें मैच फीस 7.5 लाख प्रति मैच के हिसाब से 16 मैच के लिए 1.20 करोड़ मिलेंगे। परफॉर्मेंस बोनस क्वालिफाई, फाइनल और टीम को ट्रॉफी जीताने की कुल 2.75 करोड़ होगी। टीम की प्राइज मनी 20 करोड़ में से उनका हिस्सा करीब 90 लाख रुपए होगा।

विराट कोहली की 1 घंटे की कमाई कितनी है

किंग कोहली के इस सीजन ब्रांड प्रमोशन से 5 करोड़ या ज्यादा की कमाई का अनुमान है। इस तरह उनकी कुल अनुमानित कमाई 31-32 करोड़ रुपए तक हो सकती है। इस सीजन फाइनल समेत 16 मैच के हिसाब से प्रति घंटे की अनुमानित कमाई करीब 66.66 लाख रुपए से ज्यादा हुई।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL