
CSK KS KKR Highlights: आईपीएल 2025 के लिए 24वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया है। चेन्नई के किंग्स को इस सीजन की लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में केवल 103 रन बनाए थे। जिसके जवाब में 104 रनों का पीछा केकेआर ने 10.1 ओवर में 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली कोलकाता ने इस सीजन तीसरी जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर विराजमान हो गई है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग सभी डिपार्टमेंट में टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा है।
चेन्नई और कोलकाता के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के स्कोरकार्ड पर एक नजर डालें, तो KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके जवाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 103 रन बना पाई। बल्लेबाजी में किसी भी बल्लेबाज द्वारा का कुछ खास पारी देखने को नहीं मिली। टीम की ओर से सबसे ज्यादा शिवम दुबे ने 29 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाए। उनके अलावा विजय शंकर ने 29 रनों का योगदान दिया, जबकि 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू नहीं सके। वहीं, कोलकाता की गेंदबाजी ने कहर बरपाया। टीम के लिए सबसे ज्यादा सुनील नरेन ने 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए। वैभव अरोरा और मोईन अली को भी 1-1 सफलता मिली।
सेकंड बैटिंग में 104 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 10.1 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा सुनील नरेन ने 18 गेंदों पर 44 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के जड़े। उनके अलावा क्विंटन डिकॉक ने 16 में 23, अजिंक्य रहाणे 17 में 20 नाबाद और रिंकू सिंह ने 12 गेंदों पर 15 नाबाद रन बनाए। शुरुआत में ही KKR के बल्लेबाज CSK के गेंदबाजों पर पूरी तरह से हावी हो गए और पहले 6 ओवर में ही सबकुछ खत्म कर दिया। चेन्नई के लिए गेंदबाजी में सबसे अंशुल कंबोज और नूर अहमद ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।