KKR Playing 11: टीम में 5 धुआंधार फिनिशर, स्पिन गेंदबाजी में दिख रही धार, ऐसी होगी केकेआर की धांसू प्लेइंग 11

KKR Playing 11 Prediction: आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च को RCB और KKR के बीच ईडन गार्डन में खेला जाएगा। कोलकाता के पास एक बैलेंस्ड टीम मौजूद है। साथ ही, टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की भरमार है।

 

IPL 2025 KKR Predicted Playing 11: IPL 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और 22 मार्च को इस सीजन का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंज बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन में खेला जाएगा। KKR डिफेंडिंग चैंपियन भी है, जिसने पिछले सीजन कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया था। ऐसे में RCB के लिए पहला मुकाबला आसान नहीं होगा। वहीं, फ्रेंचाइजी ने श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में भी लाजवाब टीम तैयार की है। भले ही विजेता कप्तान अय्यर नहीं हैं, लेकिन उनके अलावा प्लेइंग 11 में ऐसे धुरंधर हैं, जो कभी भी मैच का रुख मोड़ सकते हैं।

केकेआर के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे रहाणे

KKR के लिए इस सीजन अजिंक्य रहाणे कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। वैसे तो टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन रहाणे को मौका दिया गया। इससे पहले अजिंक्य चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर खिलाड़ी खेल रहे थे। सीजन 2023 में उन्होंने कई बड़ी और अच्छी पारियां भी खेली थीं। ऐसे में उनके पास टीम को लेकर चलने की काबिलियत है। केकेआर के लिए पहले भी अजिंक्य खेल चुके हैं। वह टीम को अच्छी तरह से बनाना जानते हैं।

Latest Videos

बल्लेबाजी में KKR के पास मौजूद हैं कई सारे विकल्प

कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी पर एक नजर डालें, तो गुरबाज के साथ क्विंटन डी कॉक ओपनिंग में नजर आएंगे। उसके बाद वैंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे खेलेंगे। वहीं, मिडिल ऑर्डर और फिनिशर के रूप में में अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसल, मोईन अली और मनीष पांडे का विकल्प मौजूद है।

केकेआर की स्पिन और तेज गेंदबाजी में है जबरदस्त धार

इस सीजन में KKR की गेंदबाजी में हर्षित राणा के साथ एनरिक नोर्किया नई गेंद से डालेंगे। फिर उसके बाद वैभव अरोरा, चेतन सकारिया, आंद्रे रसल के रूप में पेसर्स मौजूद हैं। वहीं, स्पिन डिपार्टमेंट में वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, मोईन अली और मयंक मार्कंडेय का ऑप्शन है। स्पिन गेंदबाजी में KKR काफी मजबूत नजर आ रही है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Neta Vs Abhineta Cricket Match: अनुराग ठाकुर ने बताया- क्यों IMP है यह मैच
Delimitation पर Mukhtar Abbas Naqvi ने विपक्ष को दिया करारा जवाब
राष्ट्रगान का अपमान कर 'खलनायक' बन गए नीतीश कुमार-लग गया पोस्टर
Exclusive: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में स्मार्ट मीटर घोटाला, 7408 करोड़ की लूट
'हिंदू-मुस्लिम...सभी सनातन हैं, कल्कि धाम सबका है', Acharya Pramod Krishnam ने और क्या कहा