KKR vs SRH: हैदराबाद के खूंखार बल्लेबाजों से भिड़ेंगे कोलकाता के धुरंधर, ईडन-गार्डन में छक्कों की आएगी आंधी

सार

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला ईडन गार्डन में खेला जाएगा। आईए पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11 पर नजर डालते हैं।

 

IPL 2025 KKR vs SRH: आज इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 15वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता में किया जाएगा। दोनों टीमों को पिछले मुकाबले में जीत मिली है। KKR ने 3 मैच खेले हैं और 1 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, SRH ने भी 3 मैच खेली है और उसमें 1 जीत मिली है। दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों की फौज भरी हुई है। दोनों के बीच काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं। पिछली बार दोनों का सामना आईपीएल 2024 के फाइनल में हुआ था, जिसमें केकेआर ने एसआरएच को धूल चटाई थी। इसी बीच आईए पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और मजबूत प्लेइंग 11 (Playing 11) पर नजर डालते हैं।

ईडन स्टेडियम कोलकाता में आज कैसा होगा पिच का मिजाज?

ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता की पिच रिपोर्ट की बात करें, तो यहां बल्ले से रनों की बरसात होती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को 40 प्रतिशत और दूसरी इनिंग में चेज करने वाली टीमों को 58 प्रतिशत मैचों में जीत मिली है। यहां के मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 166 रन रहता है, जबकि दूसरी इनिंग में यह 153 का हो जाता है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पंजाब किंग्स ने इस ग्राउंड पर सबसे बड़ा स्कोर 262 रन बनाए हैं। पेस गेंदबाज को इस ग्राउंड में पिछले 10 मैचों में 61 विकेट मिले हैं, वहीं स्पिनरों ने 49 विकेट अपने नाम किए हैं। यहां के मैदान पर चेज करना थोड़ा आसान होता है, क्योंकि दूसरी इनिंग में ओस आने की संभावना होती है।

Latest Videos

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेले गए मुकाबले पर नजर डालें, तो दोनों के बीच पिछले 10 मैच हुए हैं जिसमें कोलकाता को 8 में जीत मिली है। वहीं, हैदराबाद ने 2 मैच अपने नाम किया है। आखिरी बार दोनों की टक्कर 26 मई 2024 को फाइनल में हुई थी, जिसमें केकेआर ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। हालांकि, इस बार ईशान किशन के आने के बाद में हैदराबाद और ज्यादा डेंजरस टीम लग रही है। इस टीम को यदि हराना है, तो रहाणे के धुरंधरों को अच्छी क्रिकेट खेलने की आवश्यकता होगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग 11:

क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11:

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, अभिनव मनोहर।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'संभल, ज्ञानवापी, मथुरा की मस्जिदें...' Waqf Act पर फिर बरसे Asaduddin Owaisi , BJP पर साधा निशाना
'ममता बनर्जी उक्सा रहीं…' West Bengal CM Mamata Banerjee पर BJP नेता Shazia Ilmi का निशाना