LSG vs PBKS: 53 करोड़ वाले कप्तानों के बीच होगी जंग, लखनऊ के नबाव से टकराएंगे पंजाब के शेर, देखें मजबूत Playing 11

सार

Lucknow Super Giants vs Punjab Kings: लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 13वां मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा।आईए पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11 पर नजर डालते हैं।

 

IPL 2025 LSG vs PBKS: आज इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 13वां मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन एकाना स्टेडियम, लखनऊ में किया जाएगा। दोनों टीमों को पिछले मुकाबले में जीत मिली है। LSG ने 2 मैच खेले हैं और 1 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, PBKS ने केवल 1 मैच खेली है और उसमें जीत मिली है। दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों की फौज भरी हुई है। एक तरफ लखनऊ के लिए जहां आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी और ऋषभ पंत (Rishabh Pant-27 करोड़) कप्तानी करते दिखेंगे, जबकि दूसरी ओर इस लीग के दूसरे सबसे महंगे कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer-26.5 करोड़) पंजाब की कमान संभाल रहे हैं। इसी बीच आईए पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और मजबूत प्लेइंग 11 (Playing 11) पर नजर डालते हैं।

एकाना स्टेडियम लखनऊ में आज कैसा होगा पिच का मिजाज?

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम, लखनऊ की पिच रिपोर्ट की बात करें, तो यहां 50-50 मुकाबला रहता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को 50 प्रतिशत और दूसरी इनिंग में चेज करने वाली टीमों को भी उतनी ही जीत मिली है। यहां के मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 165 रन रहता है, जबकि दूसरी इनिंग में यह 150 का हो जाता है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस ग्राउंड पर सबसे बड़ा स्कोर 235 रन बनाए हैं। पेस गेंदबाज को इस ग्राउंड में पिछले 10 मैचों में 61 विकेट मिले हैं, वहीं स्पिनरों ने 46 विकेट अपने नाम किए हैं। विमेंस प्रीमियर लीग 2025 इस ग्राउंड पर खेला गया था, जिसमें हाइ स्कोरिंग मैच देखने मिले थे।

Latest Videos

पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जाइंट्स का पलड़ा भारी

लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेले गए मुकाबले पर नजर डालें, तो दोनों के बीच कुल 4 मैच हुए हैं जिसमें लखनऊ को 3 में जीत मिली है। वहीं, पंजाब ने 1 मैच अपने नाम किया है। आखिरी बार दोनों की टक्कर 30 मार्च 2024 को हुई थी, जिसमें एलएसजी ने 21 रनों से जीत दर्ज की थी। हालांकि, इस बार अय्यर की कप्तानी में पंजाब काफी डेंजरस टीम लग रही है। इस टीम को यदि हराना है, तो पंत के धुरंधरों को अच्छी क्रिकेट खेलने की आवश्यकता होगी। पिछले मैच में लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को उनके घर में जाकर हराया था।

लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग 11:

मिचेल मार्श, एडम मारक्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, शार्दूल ठाकुर, रवि विश्नोई, दिग्वेश राठी, मणिमारन सिद्धार्थ, आवेश खान, अब्दुल समद।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11:

प्रिंस आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अजमतुल्लाह उमरजई, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, शशांक सिंह, मार्को जेन्सन, अर्शदीप सिंह, यूजवेंद्र चहल, वैशाख विजयकुमार।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Varanasi को PM Modi ने दी करोड़ों की सौगात, आयुष्मान वय वंदना कार्ड का भी किया वितरण
'परिवार का साथ, परिवार का...' वाराणसी में गरजे PM Modi, कांग्रेस-सपा को जमकर सुनाया