IPL 2025: डेविड मिलर के टीम में आने के बाद LSG की धांसू Playing 11, टीम की बल्लेबाजी में आई मजबूती

सार

LSG Playing 11: 22 मार्च से शुरू हो रहा IPL 2025 में लखनऊ सुपरजाइंट्स LSG की टीम पर क्रिकेट फैंस की नजरें जरूर होंगी। टीम में बल्लेबाजी जबरदस्त है, जबकि गेंदबाजी थोड़ी सी कमजोर कड़ी नजर आ रही है।

 

LSG Playing 11 Predictions: IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में 10 टीमों के बीच कांटेदार टक्कर देखने को मिलेगी। सभी फ्रेंचाइजी ने आईपीएल से पहले मेगा ऑक्शन में करोड़ों रुपए खर्च करके धमाकेदार टीम तैयार की है। इसी में एक टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स भी है। LSG की टीम ने इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी भी है, जिसका नाम ऋषभ पंत है। पंत इस टीम के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। लखनऊ का पहला दिल्ली के साथ 24 मार्च को खेला जाएगा। ऐसे में इस बड़ी टीम की प्लेइंग 11 पर सभी फैंस की नजरें होने वाली हैं।

ऋषभ पंत पहली बार LSG के लिए करेंगे कप्तानी

LSG के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत के ऊपर प्रेशर जरूर होगा। 27 करोड़ रुपए में फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदकर आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा कप्तान और खिलाड़ी भी बनाया है। हालांकि, ऋषभ के पास कप्तानी का अनुभव है। DC के लिए वह पहले कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन इस बार पहला मैच ही उस टीम के खिलाफ होने वाला है। वह इस टीम को भली-भांति जानते हैं। पंत ने कप्तानी में दिल्ली को 2022 में फाइनल तक पहुंचाया था।

Latest Videos

LSG की बल्लेबाजी में मौजूद है फायर पावर

लखनऊ सुपरजाइंट्स की बल्लेबाजी पर एक नजर डालें, तो मिचेल मार्श के साथ मैथ्यू ब्रिट्जकी ओपनिंग करने आ सकते हैं। इसके अलावा एडम मारक्रम का विकल्प भी पंत के पास मौजूद है। उसके बाद निकोलस पूरन, डेविड मिलर और ऋषभ पंत मिडिल ऑर्डर को धार देते हुए नजर आएंगे। तीनों बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो विस्फोटक पारी खेलने की काबिलियत रखते हैं। उनके अलावा आयुष बडोनी इंपैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किए जा सकते हैं। आर्यन जुयाल भी यंग प्लेयर हैं और बल्लेबाजी जानते हैं।

लखनऊ सुपरजाइंट्स की तेज गेंदबाजी चिंता का विषय

वहीं, LSG की गेंदबाजी की ओर रुख करें, तो आवेश खान और आकाशदीप तेज गेंदबाजी के विकल्प हैं। उनके अलावा शमर जोसेफ, मयंक यादव, दिग्वेश राठी और प्रिंस यादव भी तेज गेंदबाजी के लिए चुने गए हैं। मिचेल मार्श भी पेसर के ऑप्शन हैं। वहीं, स्पिन डिपार्टमेंट में मणिमारन सिद्धार्थ, रवि विश्नोई अच्छे फॉर्म में हैं। उनके अलावा भी कई ऑप्शन टीम के पास है, लेकिन उनका चयन एक बहुत बड़ा चैलेंज होगा।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: अंतिम संस्कार से आजादी तक...Anurag Thakur ने विपक्ष को जमकर धोया
Waqf Bill In Lok Sabha: 'इसका विरोध वही करेंगे जो...' दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन का तगड़ा रिएक्शन