60 करोड़ नहीं बल्कि Dhanashree Verma को इतनी एलिमनी देंगे क्रिकेटर Yuzvendra Chahal, 20 मार्च को होगा तलाक का फैसला

Published : Mar 19, 2025, 02:23 PM ISTUpdated : Mar 19, 2025, 02:52 PM IST
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma divorce

सार

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma divorce: भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और यूट्यूबर धनश्री वर्मा के डिवोर्स को लेकर नई अपडेट सामने आई है। कहा जा रहा है कि युजवेंद्र चहल ने कंफर्म किया है कि वह धनश्री वर्मा को एलिमनी के रूप पर 4.75 करोड़ रुपए देंगे। 

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma divorce: आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा के तलाक पर मोहर लग जाएगी। दरअसल, मुंबई हाई कोर्ट ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की तलाक के समय 6 महीने के कूलिंग पीरियड से छूट देने की याचिका स्वीकार कर ली है। अब मुंबई हाई कोर्ट ने फैमिली कोर्ट को चहल और धनश्री के तलाक की याचिका पर 20 मार्च तक फैसला सुनाने के निर्देश दिए हैं और यह भी बात सामने आई है कि धनश्री वर्मा को चहल एलिमनी के रूप में 4.75 करोड़ रुपए का भुगतान करेंगे।

2022 से अलग रह रहे हैं चहल-धनश्री (Chahal Dhanashree divorce update)

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में शादी की थी और जून 2020 से वह अलग रह रहे हैं। दोनों ने 5 फरवरी को मुंबई के फैमिली कोर्ट में तलाक फाइल किया था और 6 महीने के कूलिंग पीरियड को खत्म करने की याचिका दायर की थी। 20 फरवरी को याचिका खारिज हो गई थी, लेकिन इस पर हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया है और कहा है कि 20 मार्च 2025 तक दोनों के तलाक पर फैसला आ जाए।

60 करोड़ नहीं इतनी एलिमनी देंगे युजवेंद्र चहल (Dhanashree Verma alimony amount)

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक से ज्यादा उनके एलिमनी पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं। हर कोई जानना चाहता है कि उन्हें एलिमनी में कितने पैसे मिलेंगे? कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि युजवेंद्र चहल 60 करोड़ रुपए एलिमनी में देंगे, तो इसका खंडन धनश्री वर्मा के परिवार वालों ने किया था। अब मिली जानकारी के अनुसार, चहल धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपए की एलिमनी देंगे। जिसमें से 2.37 करोड़ अब तक ट्रांसफर किए जा चुके हैं, बाकी का अमाउंट डिवोर्स का डिसीजन आने के बाद दिया जाएगा।

चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में दूसरी लड़की के साथ दिखे थे युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma controversy)

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की तलाक की खबरें पिछले कुछ समय से वायरल हो रही है। इस बीच हाल ही में दुबई में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में चहल आरजे महवश के साथ नजर आए थे और दोनों साथ बैठे दिखे थे। इस पर धनश्री वर्मा ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था और कहा था कि औरतों को ब्लेम करना हमेशा से एक फैशन रहा है।

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL