
Delhi Capitals Playing 11 Predictions: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 का शुभारंभ 22 मार्च से होने जा रहा है। क्रिकेट के मैदान पर कुल 10 टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है। 74 दिनों तक एक से बढ़कर एक धांसू मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होगा। वहीं, इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने भी मेगा ऑक्शन में लाजवाब टीम बनाई है। अभी तक एक भी खिताब नहीं जीतने वाली दिल्ली के पास इस बार तगड़ी टीम है, जो इतिहास रच सकती है। इसी बीच आईए इस सीजन उनकी विस्फोटक प्लेइंग 11 पर नजर डालते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स DC की कप्तानी का जिम्मा टीम इंडिया के लाजवाब ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मिला है। उन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा अक्षर फिल्ड पर भी एक लीडर की तरह दिखे हैं। उनके पास टीम को बैलेंस्ड करके चलने की पूरी काबिलियत है। ऐसे में उनके इर्द-गिर्द प्लेइंग 11 मैदान पर घूमेगी। हालांकि, डीसी के पास केएल राहुल के रूप में विकल्प था, लेकिन उन्होंने बापू को कैप्टेंसी का भार सौंपा।
बल्लेबाजी के मामले में भी दिल्ली कैपिटल्स इस बार संतुलित दिखाई दे रही है। उपकप्तान फाफ डू प्लेसिस के साथ जैक फ्रेजर मैकग्रक ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। उसके बाद नंबर 3 पर पर केएल राहुल भार संभालते हुए नजर आएंगे। हालांकि, राहुल ओपन कर सकते हैं, लेकिन मिडिल ऑर्डर में उन्हें खेलाने बात चल रही है। उनके बाद ट्रिस्टन स्टबस, समीर रिजवी, अक्षर पटेल और अभिषेक पोरेल का विकल्प मिडिल ऑर्डर में होगा। वहीं, ऑलराउंडर में अक्षर के साथ डोनोवन फरेरीया, दर्शन नालकंडे, मन्वंत कुमार, अजय जादव मंडल, विपराज निगम और माधव तिवारी मौजूद होंगे।
दिल्ली की इस सीजन बॉलिंग लाइनअप धांसू दिखाई दे रही है। तेज गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क के साथ मुकेश कुमार और टी नटराजन मौजूद हैं, जो विकेट लेना जानते हैं। उनके बाद मोहित शर्मा और दुश्मन्था चमीरा भी टीम में ऑप्शन हैं। वहीं, स्पिन गेंदबाज में अक्षर के साथ कुलदीप यादव की तिकड़ी दिखाई देने वाली है। तिरुपूर्ण विजय भी स्पिन गेंदबाजी के विकल्प हैं।