
IPL 2025 Orange Cap winner: आईपीएल 2025 का चैंपियन मिल गया है। मंगलवार को हुए फाइनल मुकाबला में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हरा दिया। 18 सीजन के आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पहली बार चैंपियन बना है। यह पहला मौका था कि फाइनल में पहुंची दोनों टीमों के पास आईपीएल जीतने का टाइटल नहीं था। आईपीएल का यह सीजन कई मायनों में खास रहा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीजन में सबसे अधिक रन किसने बनाए। यानी इस सीजन का ऑरेंज कैप किस खिलाड़ी के सिर पर सजा।
आईपीएल की एक बार चैंपियन रह चुकी गुजरात की टीम भले ही इस बार फाइनल में जगह नहीं बना सकी लेकिन उसके एक खिलाड़ी ने इस सीजन में इतिहास बना दिया। गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने इस सीजन में सबसे अधिक रन बनाएं। सुदर्शन के बल्ले से 759 रन बने। सुदर्शन ने इस सीजन में एक सेंचुरी लगाई तो आधा दर्जन यानी छह अर्धशतक भी लगाए हैं। इस सीजन में साईं सुदर्शन शानदार फार्म में दिखे। उनके 759 रनों में 21 सिक्सर और 88 चौके शामिल रहे। ऑरेंज कैप विजेता साईं सुदर्शन को इस बार इंग्लैंड दौरे पर जा रही भारतीय टीम में भी शामिल किया गया है।