PBKS vs CSK Live Updates, IPL 2025:आईपीएल 2025 के 22 वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हरा दिया है। चेन्नई की टीम को इस सीजन लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई के बल्लेबाजों ने 201 रन ही बना पाए। वहीं, पंजाब की ओर से प्रियांश आर्य ने 42 गेंदों में 103 रनों की शतकीय पारी।

11:41 PM (IST) Apr 08
पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 18 रनों से हराया है। 220 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम 201 रनों तक ही पहुंच सकी। डेवोन कॉन्वे की स्लो पारी टीम को भारी पड़ी।
11:16 PM (IST) Apr 08
आईपीएल 2025 के 22 वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हरा दिया है। चेन्नई की टीम को इस सीजन लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई के बल्लेबाजों ने 201 रन ही बना पाए। वहीं, पंजाब की ओर से प्रियांश आर्य ने 42 गेंदों में 103 रनों की शतकीय पारी।
09:58 PM (IST) Apr 08
220 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई ने अपना दूसरा विकेट 62 रन के स्कोर पर खो दिया है। ऋतुराज गायकवाड 1 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर कैच आउट हो गए हैं। टीम का स्कोर 7.2 ओवर में 62/2 है।
09:53 PM (IST) Apr 08
220 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई ने अपना पहला विकेट 61 रन के स्कोर पर खो दिया है। रचीन रवींद्र 36 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर स्टंप आउट हो गए हैं। टीम का स्कोर 6.4 ओवर में 61/1 है।
09:50 PM (IST) Apr 08
220 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई की पारी में 6 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 59 रन है। क्रीज पर डेवोन कॉनवे 22 और रचीन रवींद्र 36 बनाकर मौजूद हैं। जीत के लिए 84 गेंदों में 161 रनों की जरूरत है।
08:36 PM (IST) Apr 08
चेन्नई ने पंजाब को छठा झटका 154 रन के स्कोर पर दे दिया है। 42 गेंदों में 103 रनों की शतकीय पारी खेलकर प्रियांश आर्य नूर अहमद के शिकार बने हैं। टीम का स्कोर 13.4 ओवर में 154/6 है।
08:34 PM (IST) Apr 08
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब के ओपनर प्रियांश आर्य ने 39 गेंदों पर शतक जड़ा है। यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक है। अभी भी वो क्रीज पर मौजूद हैं और चौके-छक्कों की बारिश कर रहे हैं।
08:13 PM (IST) Apr 08
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है। टीम का पांचवां विकेट 83 रन पर गिर चुका है। ग्लेन मैक्सवेल 1 रन बनाकर रवि अश्विन के दूसरे शिकार शिकार बने हैं। टीम का स्कोर 8.1 ओवर के बाद 84/5 है।
08:10 PM (IST) Apr 08
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है। टीम का चौथा विकेट 81 रन पर गिर चुका है। नेहाल वढेरा 9 रन बनाकर रवि अश्विन के पहले शिकार बने हैं। टीम का स्कोर 7.2 ओवर के बाद 81/4 है।
08:03 PM (IST) Apr 08
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब के ओपनर बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने अपना अर्धशतक केवल 19 गेंदों में पूरा कर लिया है। शुरुआत से ही वह लय में नजर आ रहे हैं। वहीं, चेन्नई के गेंदबाजों के लिए मुसीबत बन रहे हैं।
07:58 PM (IST) Apr 08
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है। टीम का तीसरा विकेट 54 रन पर गिर चुका है। मार्कस स्टॉयनिस 4 रन बनाकर खलील अहमद के दूसरे शिकार बने हैं। टीम का स्कोर 5 ओवर के बाद 54/3 है।
07:49 PM (IST) Apr 08
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले गेंदबाजी करते हुए लाजवाब शुरुआत की है। पहले 3 ओवर में गेंदबाजों ने पंजाब के 2 बल्लेबाजों को बाहर भेज दिया है। पहले प्रभसिमरन सिंह 0 और फिर श्रेयस अय्यर 9 रन बनाकर आउट हुए हैं। मुकेश चौधरी और खलील अहमद को 1-1 विकेट मिला है।
07:13 PM (IST) Apr 08
रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीसा पथीराना।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: शिवम दुबे, जेमी ओवरटर्न, शेख राशिद, दीपक हूडा, अंशुल कंबोज, राहुल त्रिपाठी।
07:12 PM (IST) Apr 08
प्रियांश आर्य, प्रभसीमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोयनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, अजमातुलह उमरजाई, मार्को जेन्सन, अर्शदीप सिंह, यूजी चहल।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: सूर्यांश सेगड़े प्रवीण दुबे, यश रवि सिंह ठाकुर, वयस्क विजयकुमार, लौकी फर्गुसन।
07:09 PM (IST) Apr 08
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के कपट श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर से इस सीजन रनों का पीछा करती हुई नजर आएगी।
04:07 PM (IST) Apr 08
मुल्लांपुर में सबसे बेस्ट बोलिंग प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज का नाम अर्शदीप सिंह है। पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले अर्श ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 29 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। आज भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेन्नई के सामने एक्शन में नजर आएंगे।
04:04 PM (IST) Apr 08
मुल्लांपुर स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का नाम सूर्यकुमार यादव है। आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के सूर्या ने पंजाब किंग्स खिलाफ 78 रनों की पारी खेली थी, जो अब तक का सबसे अधिक व्यक्तिगत स्कोर रहा है।
04:02 PM (IST) Apr 08
रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, शिवम दुबे, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: शिवम दुबे, जेमी ओवरटर्न, शेख राशिद, कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस।
04:02 PM (IST) Apr 08
रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीसा पथीराना।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: शिवम दुबे, जेमी ओवरटर्न, शेख राशिद, कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस।
04:02 PM (IST) Apr 08
प्रियांश आर्य, प्रभसीमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोयनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश सेगड़े, मार्को जेन्सन, अर्शदीप सिंह, लौकी फर्गुसन।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: यूजी चहल, हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे, विष्णु विनोद, वयस्क विजयकुमार।
04:01 PM (IST) Apr 08
प्रभसीमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोयनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, सूर्यांश सेगड़े, मार्को जेन्सन, अर्शदीप सिंह, लौकी फर्गुसन, यूजी चहल।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: प्रियांश आर्य, हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे, विष्णु विनोद, वयस्क विजयकुमार।
04:01 PM (IST) Apr 08
PBKS और CSK के बीच खेले गए पिछले 10 मुकाबलों पर नजर डालें, तो 6-4 का फासला रहा है। PBKS ने 6 और CSK ने 4 अपने नाम किए हैं। पिछली बार दोनों टीमों का सामना 5 मई 2024 को हुआ, तो उस मुकाबले में चेन्नई ने 28 रनों से जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में सीएसके ने 168 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में पीबीकेएस के बल्लेबाज 139 ही बना सके। हालांकि, इस सीजन श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब काफी अलग दिख रही है। टीम में एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं। कप्तान अय्यर का फॉर्म भी लाजवाब रहा है। वहीं, चेन्नई की हालत ठीक नहीं रही है और अब तक 4 मैचों में 3 हार मिल चुकी है।
04:00 PM (IST) Apr 08
महाराजा यादविंदर सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, मुल्लांपुर की पिच रिपोर्ट पर एक नजर डालें, तो यहां पर बल्लेबाजों के लिए काफी मौज रहता है। पिछले 6 मैचों में चेज करने वाली टीमों ने 67 प्रतिशत मुकाबले अपने नाम कर चुकी है, जबकि डिफेंड करने वाली टीमों को 33 प्रतिशत जीत मिली है। इस मैदान पर पहली बल्लेबाजी का औसत स्कोर 173 और दूसरी का भी 165 ही रहा है। मुल्लांपुर में सबसे ज्यादा रन 205 रन है, जो राजस्थान रॉयल्स ने बनाए हैं। वहीं, सबसे लोएस्ट टोटल 142 रह रहा है। 10 मुकाबलों में तेज गेंदबाजी ज्यादा असरदार रही है। पेसर्स ने 98 विकेट लिए हैं, जबकि 39 स्पिन गेंदबाजी को मिली है। इस आंकड़े के हिसाब से आज तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिल सकता है।
03:59 PM (IST) Apr 08
नमस्कार, आज पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला मुल्लानपुर स्टेडियम, न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा। दोनों टीमों को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में उनकी नजरें वापसी करने पर होंगी। दोनों टीमों में बदलाव होने की संभावना है। पॉइंट्स टेबल में श्रेयस अय्यर की पंजाब 3 मैच, 2 जीत, 4 अंक के साथ चौथे नंबर पर हैं, जबकि ऋतुराज गायकवाड की चेन्नई 4 मैच, 1 जीत, 2 अंक लेकर नौवें स्थान पर हैं।