Published : Apr 05, 2025, 03:32 PM ISTUpdated : Apr 05, 2025, 11:47 PM IST

PBKS vs RR Highlights: राजस्थान ने पंजाब को उनके घर में किया ढेर, 50 रनों से जीता मैच, नहीं चला अय्यर-मैक्सवेल का बल्ला

सार

IPL 2025 PBKS vs RR Preview, Indian Premier League 2025 18th Match: आईपीएल 2025 के 18वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से हरा दिया है। 206 रनों का पीछा कर रही पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 155 रन बनाए। PBKS को सीजन की पहली हार मिली है, जबकि RR लगातार दो मुकाबले जीत चुकी है।

PBKS vs RR Match Highlights

11:45 PM (IST) Apr 05

PBKS vs RR Highlights: पंजाब ने अपने घर में कटाई नाक, राजस्थान ने 50 से रनों से दी करारी शिकस्त, नहीं चला अय्यर का बल्ला

IPL 2025 PBKS vs RR Highlights: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 50 रनों से हराया है। 206 रनों का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 155 रन ही बना सकी। सभी डिपार्टमेंट में राजस्थान के धुरंधरों ने कमाल किया और शानदार मैच को अपने नाम कर लिया।

 

Read Full Story

11:17 PM (IST) Apr 05

राजस्थान ने पंजाब को 50 रनों से हराया

आईपीएल 2025 के 18वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रनों से हरा दिया है। 206 रनों का पीछा कर रही पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 155 रन बनाए। PBKS को सीजन की पहली हार मिली है, जबकि RR लगातार दो मुकाबले जीत चुकी है। 

11:00 PM (IST) Apr 05

पंजाब किंग्स का आठवां विकेट गिरा

राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स का आठवां विकेट 145 रन के स्कोर पर गिरा दिया है। मार्को जेनसेन 3 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। जीत के लिए 13 गेंदों में 61 रनों की जरूरत है।

10:53 PM (IST) Apr 05

पंजाब का सातवां विकेट गिरा

राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स का सातवां विकेट 136  रन के स्कोर पर गिरा दिया है। शेडगे 2 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। जीत के लिए 22 गेंदों में 68 रनों की जरूरत है।

10:45 PM (IST) Apr 05

पंजाब किंग्स का छठा विकेट गिरा

राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स का छठा विकेट 131 रन के स्कोर पर गिरा दिया है। नेहाल वढेरा 62  रन बनाकर आउट हो चुके हैं। जीत के लिए 29 गेंदों में 75 रनों की जरूरत है।

10:43 PM (IST) Apr 05

पंजाब का पांचवां विकेट गिरा

राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स का पांचवां विकेट 131 रन के स्कोर पर गिरा दिया है। ग्लेन मैक्सवेल 20 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। जीत के लिए 30 गेंदों में 75 रनों की जरूरत है। 

10:37 PM (IST) Apr 05

नेहाल वढेरा ने जड़ा अर्धशतक

206 रनों का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स के बल्लेबाज नेहाल वढेरा ने राजस्थान के खिलाफ 33 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया है। उनके इस सीजन का यह पहला पचासा है। टीम का स्कोर 14 ओवर में 121/4 है। 

10:24 PM (IST) Apr 05

12 ओवर के बाद मैच का हाल

206 रनों का पीछा कर रही पंजाब की पारी में 12 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और टीम का स्कोर 95 रन है। क्रीज पर नेहाल वढेरा 42 और ग्लेन मैक्सवेल 18 रन बनाकर मौजूद हैं। जीत के लिए 48 गेंदों पर 111 रनों की जरूरत है। RR-95/4 (12 ओवर)। 

10:00 PM (IST) Apr 05

पंजाब का चौथा विकेट गिरा

राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब की रन चेज मुश्किल कर दी है और 43 रन के स्कोर पर 4 विकेट बाहर जा चुके हैं। चौथा विकेट प्रभसिमरन सिंह के रूप में गिरा है। 17 रन बनाकर कुमार कार्तिकेय के पहले शिकार बने हैं। जीत के लिए 82 गेंदों में 163 रन चाहिए। 

09:57 PM (IST) Apr 05

6 ओवर में पंजाब के 3 बल्लेबाज आउट

राजस्थान रॉयल्स के सामने 206 रनों का पीछा कर रही पंजाब किंग्स ने अपने 3 विकेट पहले 6 ओवर में खो दिए हैं। प्रियांश आर्य 0, श्रेयस अय्यर 10 और मार्कस स्टॉयनिस 1 रन बनाकर आउट हो चुके है। टीम का स्कोर 43/3 है। 

09:38 PM (IST) Apr 05

पहले ओवर में पंजाब के 2 बल्लेबाज आउट

206 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को पहले ही ओवर में 2 बड़े झटके लगे हैं। पहले प्रियांश आर्य 0 और उसके बाद श्रेयस अय्यर 10 रन बनाकर आउट हुए हैं। दोनों विकेट जोफ्रा आर्चर के खाते में गए। टीम का स्कोर 2 ओवर में 16/2 है।  

09:14 PM (IST) Apr 05

पंजाब के सामने 206 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोलर 205 रन बनाए हैं। यशस्वी जायसवाल ने 45 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 67 रन बनाए, जबकि रियान पराग ने भी 25 में 43 बनाए। गेंदबाजी में लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिए। वहीं, अर्शदीप सिंह और मार्को जेनसेन को 1-1 विकेट मिला। पंजाब किंग्स को जीतने के लिए 120 गेंदों पर 206 रन चाहिए। 

09:06 PM (IST) Apr 05

राजस्थान का चौथा विकेट गिरा

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट 185 रन के स्कोर पर गिर चुका है। सिमरन हेटमायर 12 गेंदों में 20 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर कैच आउट हुए हैं। टीम का स्कोर 19 ओवर में 186/4 है। 

08:42 PM (IST) Apr 05

राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा

पंजाब किंग्स ने राजस्थान को तीसरा झटका 138 रन के स्कोर पर दे दिया है। नीतीश राणा 12 रन बनाकर मार्को जेनसेन को गेंद पर कैच आउट हुए हैं। टीम का स्कोर 14.4 ओवर में 138/3 है। 

08:31 PM (IST) Apr 05

राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा

राजस्थान की पारी में दूसरा विकेट 123 रन के स्कोर पर गिर चुका है। यशस्वी जायसवाल 67 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। टीम का स्कोर 13.2 ओवर के बाद 123/2 है। 

08:24 PM (IST) Apr 05

यशस्वी जायसवाल ने जड़ा अर्धशतक

पंजाब किंग्स के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंदों पर 50 रन पूरे कर लिए हैं। यह आईपीएल 2025 में उनका पहला हाफ सेंचुरी है। अब तक लय में नहीं दिखे यशस्वी इस मैच में कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे हैं। 

08:22 PM (IST) Apr 05

11 ओवर के बाद मैच का हाल

राजस्थान रॉयल्स की पारी में 11 ओवर का खेल हो चुका है और टीम का स्कोर 1 विकेट पर 92 रन है। यशस्वी जायसवाल 45 और रियान पराग 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। संजु सैमसन 38 बनाकर आउट हुए हैं। RR-89/1 (11 ओवर)। 

08:18 PM (IST) Apr 05

राजस्थान का पहला विकेट गिरा

पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट 89 रन के स्कोर पर गिरा दिया है। 38 रन बनाकर संजु सैमसन बाहर लौट चुके हैं। लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर वो कैच आउट हुए हैं। टीम का स्कोर 10.2 ओवर में 89/1 है। 

07:56 PM (IST) Apr 05

पहले 6 ओवर में मजबूत स्थिति में राजस्थान

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की पारी में 6 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 53 रन है। क्रीज पर यशस्वी जायसवाल 32 और संजु सैमसन 20 रन बनाकर मौजूद हैं। 

07:11 PM (IST) Apr 05

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), ध्रुव जुरेल, रियान पराग, नीतीश राणा, सिमरन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, वाणिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, युद्धवीर सिंह।

07:09 PM (IST) Apr 05

पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11

प्रभसीमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, शशांक सिंह, मार्को जेन्सन, सूर्याश सेडगे, लौकी फर्गुसन, यूजी चहल, अर्शदीप सिंह।

07:06 PM (IST) Apr 05

पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरने वाली है। 

06:41 PM (IST) Apr 05

थोड़ी देर में होगा टॉस

पंजाब और राजस्थान के बीच मुकाबले के लिए थोड़ी देर में टॉस होने वाला है। मुल्लानपुर में दोनों कप्तान इसके लिए तैयार हो रहे हैं। मौसम एकदम साफ दिखाई दे रहा है। 

03:36 PM (IST) Apr 05

PBKS और RR के बीच हेड टू हेड आंकड़ें

पंजाब और राजस्थान के बीच हेड टू हेड आंकड़े की बात करें, तो पिछले 10 मैचों में 4-6 का फासला रहा है। RR ने 6 और PBKS ने 4 अपने नाम किए हैं। दोनों टीमों का सामना आखिरी बार 15 मई 2024 को हुआ था, जिसमें पंजाब ने 5 विकेट से अपने नाम किए हैं। लेकिन, इस बार पंजाब की टीम काफी ज्यादा एक्टिव नजर आ रही है। एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं। वहीं, राजस्थान के पास भी यशस्वी, सैमसन, रियान और हेटमायर जैसे बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में भी जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा का अनुभव मौजूद है।

03:35 PM (IST) Apr 05

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11:

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग (कप्तान), नीतीश राणा, सिमरन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, वाणिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे।

03:35 PM (IST) Apr 05

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11

प्रियांश आर्य, प्रभसीमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, शशांक सिंह, मार्को जेन्सन, लौकी फर्गुसन, यूजी चहल, अर्शदीप सिंह।

03:34 PM (IST) Apr 05

मुल्लांपुर में कैसा होगा पिच का मिजाज

महाराजा यादविंदर सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, मुल्लांपुर की पिच रिपोर्ट पर एक नजर डालें, तो यहां पर बल्लेबाजों के लिए काफी मौज रहता है। पिछले 5 मैचों में चेज करने वाली टीमों ने 80 प्रतिशत मुकाबले अपने नाम कर चुकी है, जबकि डिफेंड करने वाली टीमों को 20 प्रतिशत जीत मिली है। इस मैदान पर पहली बल्लेबाजी का औसत स्कोर 167 और दूसरी का भी 167 ही रहा है। मुल्लांपुर में सबसे ज्यादा रन 192 रन है, जो मुंबई इंडियंस ने बनाए हैं। वहीं, सबसे लोएस्ट टोटल 142 रह रहा है। 10 मुकाबलों में तेज गेंदबाजी ज्यादा असरदार रही है। पेसर्स ने 99 विकेट लिए हैं, जबकि 39 स्पिन गेंदबाजी को मिली है। इस आंकड़े के हिसाब से आज तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिल सकता है।

03:33 PM (IST) Apr 05

पंजाब और राजस्थान के बीच टक्कर

नमस्कार, आज पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच IPL 2025 का 18वां मुकाबला मुल्लांपुर में खेला जाएगा। दोनों टीमों को पिछले मुकाबले में जीत मिली है। पंजाब इस सीजन पहली बार अपने घर पर खेलने उतरेगी।


More Trending News