
IPL 2025 Top 2 Qualification Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अब समाप्ति की बढ़ रहा है। कुल 68 लीग मुकाबले खेले जा चुके हैं और 2 बचे हुए हैं। उसके बाद प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे, फिर फाइनल होगा। प्लेऑफ के लिए 4 टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। पूरे 18 सीजन के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, कि लीग स्टेज मैच खत्म होने वाला है और टॉप 2 पर टीमों का पता नहीं चला है। प्वाइंट्स टेबल में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को फाइनल में जाने के लिए दो मौके मिलते हैं। ऐसे में इसका काफी ज्यादा महत्व होता है। वहीं, तीसरे और चौथे नंबर वाली टीमों को एक ही मैच फाइनल में जाने के लिए मिलता है।
तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों को फाइनल में जाने के लिए दो कठिन परीक्षा देनी पड़ती है। पहले दोनों टीमों का टक्कर एलिमिनेटर में होता है, फिर क्वालीफायर 2 में क्वालीफायर 1 जीतने वाली टीम से खेलना पड़ता है। उस जीत के बाद ही फाइनल का टिकट मिलता है। पहले और दूसरे नंबर वाली टीमों को क्वालीफायर 1 मिलता है, जिसमें जीत दर्ज करने वाली टीम सीधे फाइनल में जाती है और हारने वाली टीम क्वालीफायर 2 खेलती है। ऐसे में आईपीएल 2025 में अभी तक यह पता नहीं चला है, कि कौन सीरियल से 4 स्पॉट में रहेगा। आईए उसका पूरा समीकरण जानते हैं, कि कौन 2 टीमें टॉप 2 में हो सकती हैं।
आईपीएल 2025 में प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस शामिल हैं। इन्हीं के बीच टॉप 2 की टक्कर होने वाली है। GT का लीग मैच खत्म हो चुका है, जबकि MI, PBKS और RCB के पास 1-1 मैच बचे हुए हैं। गुजरात को टॉप 2 में जगह बननी है, तो इन तीनों टीमों के अगले मैच पर निर्भर रहना होगा। प्वाइंट्स टेबल में गुजरात के 18, बेंगलुरु 17, पंजाब 17 और मुंबई के 16 अंक हैं।
GT के इस समय प्वाइंट्स टेबल में 14 मैचों में 18 अंक हैं और टीम पहले नंबर पर है। आज का मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। जिसके बाद यह साफ हो जाएगा, कि टॉप 2 में से एक टीम का कब्जा रहने वाला है। यदि MI ने मुकाबला अपने नाम किया, तो 18 अंकों के साथ वो पहले स्थान पर आ जाएगी, क्योंकि उनका नेट रनरेट अच्छा है। वहीं PBKS ने मुंबई को हराया, तो 19 अंकों के साथ पहले स्थान पर चली जाएगी। दोनों में जो टीम हारेगी वो एलिमिनेटर में जाएगी। उसके बाद LSG और RCB का मैच बड़ा होगा। जिसमें बेंगलुरु ने जीत दर्ज की, तो टीम 19 अंक के साथ टॉप पर जाएगी। वहीं, आरसीबी हारी, तो नीचे तीसरे या चौथे नंबर पर अटक जाएगी और एलिमिनेटर खेलेगी।