
Kal Ka Match Kon Jeeta SRH vs KKR: सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की समाप्ति लगातार 3 जीत के साथ की है। आईपीएल 2025 के 68वें मुकाबले में एसआरएच ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इसी के साथ दोनों टीमों का सफर अब इस सीजन में खत्म हो चुका है। हैदराबाद की तरह कोलकाता ने सीजन का अंत काफी निराशाजनक किया। पहले गेंदबाजी में गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई, उसके बाद बल्लेबाजी में भी फाइट देखने को नहीं मिला। हैदराबाद ने 278 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में कोलकाता की टीम 168 पर ऑलआउट हो गई।
हैदराबाद और कोलकाता के बीच अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेले गए इस आखिरी लीग मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें, तो SRH में कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद दोनों ओपनर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने धाकड़ शुरुआत की। अभिषेक 16 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 रन बनाए। उसके बाद हेड ने गेंदबाजों को रडार पर लिया और 40 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 76 रनों की पारी खेली। ईशान किशन ने भी 29 रन बनाए। लेकिन, असली मजा तब आया, जब हेनरिक क्लासेन ने 39 गेंदों पर 105* रनों की पारी खेली। उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के मारे। वहीं, गेंदबाजी में सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए, जबकि 1 वैभव अरोरा ने चटकाए।
जवाब में 279 रनों के पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 18.4 ओवर में 168 रन पर ऑलआउट हो गई। बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा मनीष पांडे ने 23 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 37 रन बनाए। हर्षित राणा ने 21 में 2 चौके और 3 के दम पर 34 रन मारे। उसके अलावा सुनील नरेन 16 में 31, अजिंक्य रहाणे 15, अंगकृष रघुवंशी 14, रमनदीप सिंह 13, क्विंटन डिकॉक 9, रिंकू सिंह 9, आंद्रे रसल 0, वैभव 0 और एनरिक नोर्किया 0* रन बनाए। वहीं हैदराबाद की गेंदबाजी में जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा और हर्ष दुबे ने 3-3 विकेट झटके, जबकि 1 विकेट रन आउट के रूप में गिरा।
इस हार के साथ कोलकाता का सफर भी IPL 2025 में खत्म हो गया है। केकेआर ने कुछ खास कमाल इस साल नहीं दिखाया। पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ट्रॉफी उठाई थी। लेकिन, इस बार ग्रुप स्टेज में ही सीजन का सफाया हो गया। केकेआर की तरह एसआरएच के साथ भी देखने को मिला। इस टीम ने भी पिछले साल फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, कोलकाता ने ही खिताब अपने नाम किया था। KKR ने 14 मैचों में 5 मैच अपने नाम किए। वहीं, SRH के नाम 14 मैचों में 6 जीत हाथ लगी।