
Henrich Klaasen Century Against KKR: सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 68वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उसे बल्लेबाजों ने सही साबित कर दिया। बल्लेबाजों ने कोलकाता के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 278 रनों का विशाल टोटल बना दिया है। हेनरिक क्लासेन ने बल्ले से ऐसा तांडव मचाया, कि केकेआर के गेंदबाज हवा में उड़ गए। क्लासेन ने आईपीएल इतिहास का संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज शतक जड़ दिया है।
जी हां, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में हेनरिक क्लासेन का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 37 गेंदों पर शतक लगा दिया। इस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने 39 गेंदों पर 105* रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 9 छक्के जड़े। इस मैच में क्लासेन को ईशान किशन की जगह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था। इस मौके को इस धुरंधर खिलाड़ी ने हाथ से जाने नहीं दिया और अरुण जेटली स्टेडियम में तबाही मचा दी। मैदान के चारों तरफ उन्होंने शॉट मारे। इस शतक के साथ वो यूसुफ पठान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। यूसुफ ने IPL में 37 गेंदों पर शतक जड़ा था। अब वो उनके साथ आ गए हैं। पहले नंबर पर 30 गेंदों पर शतक जड़ने वाले क्रिस गेल हैं, जबकि दूसरे पर वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों पर शतक लगाया।
हेनरिक क्लासेन की ताबड़तोड़ पारी के चलते सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल का तीसरा सबसे बड़ा टोटल बना दिया। इस 18वें सीजन में ही उन्होंने दो बड़ा स्कोर बनाया। सीजन के पहले मैच में ही SRH ने 286 रन बनाए थे और अब 278 बोर्ड पर लगा हैं। हालांकि, उनका पहला रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है। साल 2024 में इस टीम ने 20 ओवर में 287 रनो का विशाल टोटल बनाया था। उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के सामने थी।
आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपना आखिरी लीग मैच खेल रही है। पहले ही टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। टीम ने सीजन की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की थी। ईशान किशन ने शानदार शतक लगाया था। लेकिन, उसके बाद टीम का प्रदर्शन बेहद खराब हो गया और लगातार मुकाबला हारते चले गए। प्वाइंट्स टेबल में इस समय टीम 13 मैच खेलकर 5 जीत, 7 हार और 1 नो रिजल्ट के साथ 11 अंक लेकर आठवें नंबर पर विराजमान है। केकेआर के खिलाफ यदि टीम को आज जीत मिलती है, तो आने वाले सीजन के लिए अच्छा मैसेज जाएगा।