SRH vs KKR Toss Update: हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, पहले गेंदबाजी करने उतरेगी कोलकाता

Published : May 25, 2025, 07:10 PM ISTUpdated : May 25, 2025, 07:25 PM IST
SRH vs KKR MATCH IPL 2025

सार

SRH vs KKR Toss Update: आईपीएल 2025 के 68वें मुकाबले में हैदराबाद और कोलकाता की भिड़ंत हो रही है। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। 

SRH vs KKR Toss Update: सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 68वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस सीजन में दोनों टीमों का यह आखिरी मुकाबला है। दोनों टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कोलकाता की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरेगी। एक तरफ जहां एसआरएच की नजरें इस मुकाबले को जीतकर टॉप सीजन का अच्छा फिनिश करने पर होंगी, तो वहीं दूसरी ओर अजिंक्य रहाणे के टीम की नजरें भी बेहतरीन प्रदर्शन करने पर होंगी।

हैदराबाद और कोलकाता के बीच खेले जा इस मैच पर नजर डालें, तो दोनों टीमों के लिए अब इस सीजन में ज्यादा कुछ बचा हुआ नहीं है। दोनों ही प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में अब अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली केकेआर और कमिंस की एसआरएच की नजरें जीत के साथ सीजन को खत्म करने पर होंगी और अगले सीजन के लिए अच्छा मैसेज देना होगा। पूरे सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने कुछ कमाल ज्यादा नहीं दिखा पाए। KKR ने 13 मैचों में 5 मैच अपने नाम किए, जबकि 6 में हार मिली और 2 बेनतीजा रहा। इसके साथ वो 12 अंकों तक ही पहुंच पाए। वहीं, SRH ने 13 मैचों में 5 जीत, 7 हार और 1 बेनतीजा के साथ 11 अंक बटोर पाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में क्या बदलाव हुए हैं?

दोनों टीमों के लिए यह आखिरी लीग मैच है और अब इनका सफर खत्म हो जाएगा। ऐसे में आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को नहीं मिला है। कोलकाता की प्लेइंग 11 में रहमानूल्लाह गुरबाज, मोईन अली और अंगकृष रघुवंशी बाहर गए हैं। इन तीनों की जगह पर क्विंटन डिकॉक, एनरिक नोर्किया और हर्षित राणा को मौका मिला है। इसके अलावा हैदराबाद की टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं देखने को मिला है। पिछले मुकाबले वाली टीम ही आज खेलने के लिए उतरी है।

हैदराबाद और कोलकाता की प्लेइंग 11 पर एक नजर

SRH की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: सचिन बेबी, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी, जिशान अंसारी, हर्ष दुबे

KKR की प्लेइंग 11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोरा, हर्षित राणा, एनरिक नोर्किया, वरुण चक्रवर्ती।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, स्पेंसर जॉनसन, वेंकटेश अय्यर, लवणीत सिसोदिया

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11