IPL 2025: पंजाब किंग्स की टीम में विस्फोटक बल्लेबाजों की फौज, गेंदबाजी में भी दिख रही धार, देखें खतरनाक Playing 11

Published : Mar 20, 2025, 10:29 AM IST
punjab kings team

सार

PBKS Playing 11 Predictions: IPL के 18वें सीजन में पंजाब किंग्स की टीम सबसे घातक दिखाई दे रही है। टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों की फौज मौजूद है, जो अकेले दम पर मैच का रुख मोड़ने की क्षमता रखते हैं। 

Punjab Kings Playing 11: आईपीएल 2025 की शुरुआत होने में अब केवल 2 दिन का समय रह गया है। क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए सभी 10 टीमों ने अपनी कमर कस ली है। एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों की फौज फ्रेंचाइजी ने तैयार किए हैं। ऐसे में इस सीजन बड़ा धमाका देखने को मिल सकता है। पंजाब किंग्स इस बार बहुत ही अलग और विस्फोटक नजर आ रही। PBKS की टीम में IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर भी हैं, जो कप्तानी करते दिखेंगे। उसके अलावा टीम में कई बड़े धुरंधर हैं। इस टीम के पास घातक प्लेइंग 11 है, जो किसी भी सामने वाली टीम की धज्जियां उड़ा सकते हैं।

बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर की होने वाली है अग्निपरीक्षा

सबसे पहले पंजाब किंग्स की कप्तानी की बात करें, तो श्रेयस अय्यर टीम की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे। अय्यर ने अपनी कप्तानी में पिछले सीजन KKR को चैंपियन बनाया था। अब वह उसी बड़ी मानसिकता के साथ इस टीम के साथ उतरेंगे। अय्यर के पास एक लीडरशिप क्वालिटी है, जो टीम को अच्छी तरह से चलाना जानते हैं। उनके पास घरेलू क्रिकेट में भी कप्तानी का अनुभव है। ऐसे में उनके टीम में होने से काफी फायदा होगा।

पंजाब किंग्स की टीम में खतरनाक बल्लेबाजी की धार

PBKS की बल्लेबाजी पर एक नजर डालें, तो जोश इंगलिस के साथ प्रभसीमरण सिंह ओपनिंग में नजर आ सकते हैं। उसके बाद श्रेयस अय्यर नंबर 3 पर जिम्मेदारी लेते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं, मिडिल ऑर्डर में नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल विस्फोट करते हुए दिखेंगे। वहीं, फिनिशर की भूमिका में शशांक सिंह, मार्को जेन्सन और आरोन हार्डी का विकल्प है। इसके अलावा टीम में ऑलराउंड की भरमार है। लिस्ट में मैक्सवेल, स्टोयनिस, उमरजई, जेन्सेन, हार्डी जैसे घातक खिलाड़ी हैं।

धारदार गेंदबाजी से भरी हुई है पंजाब किंग्स की टीम

वहीं, पंजाब की गेंदबाजी की ओर रुख करें, तो नई गेंद से मार्को जेन्सन के साथ अर्शदीप सिंह का अच्छा विकल्प है। उसके बाद लौकी फर्गुसन, अजमतूल्लाह उमरजई, विजय कुमार वयस्क, यश रवि सिंह ठाकुर, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट, आरोन हार्डी और मार्कस स्टोयनिस टीम में शामिल हैं। स्पिन डिपार्टमेंट में भी यूजी चहल के हरप्रीत बरार और प्रवीण दुबे दिखेंगे। फिर ग्लेन मैक्सवेल भी स्पिन गेंदबाजी में माहिर हैं।

PREV

Recommended Stories

12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?
3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा