
RR vs RCB Highlights: आईपीएल 2025 के लिए 28वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया है। राजस्थान को इस सीजन की चौथी हार का सामना करना पड़ा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरआर के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 173 रनों का स्कोर बनाए थे। जिसके जवाब में 174 रनों का पीछा आरसीबी ने 17.3 ओवर में 1 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। इस बड़ी जीत के साथ रजत पाटीदार की अगुवाई वाली बेंगलुरु ने इस सीजन चौथी जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग सभी डिपार्टमेंट में टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा है।
राजस्थान और बेंगलुरु के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले के स्कोरकार्ड पर एक नजर डालें, तो RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके जवाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 173 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाए। बल्लेबाजी में ओपनर यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि, संजू 18 गेंदों में केवल 15 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद यहस्वीय ने 47 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 75 रन बनाए। वहीं, रियान पराग ने अंत में 22 गेंदें खेलकर 30 रन मारे, जिसमें 3 चौके और 1 छक्के शामिल थे। ध्रुव जुरेल ने भी 35 रनों का योगदान दिया। वहीं, बेंगलुरु की गेंदबाजी में यश दयाल, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पांड्या ने 1-1 विकेट चटकाए।
दूसरी पारी में 174 रनों का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 17.3 ओवर में 1 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। बल्लेबाजी में फिल और विराट कोहली ने बल्ले से लाजवाब प्रदर्शन किया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 52 गेंदों पर 92 रनों की विस्फोटक साझेदारी की। जिसके बाद टीम का लक्ष्य काफी आसान हो गया। साल्ट ने 33 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 65 रन बनाए उसके बाद वो आउट हो गए, लेकिन तब तक मैच का रुख पूरी तरह मूड चुका था। फिर विराट ने बल्ले से प्रहार किया और 45 गेंदों में नाबाद 6w रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। लास्ट में देवदत्त पड्डिकल ने भी बल्ला चलाया और 28 में 40 नाबाद बनाकर मैच को खत्म कर दिया। वहीं, गेंदबाजी में किसी भी राजस्थानी गेंदबाजों द्वारा अच्छा प्रदर्शन करते हुए नहीं देखा गया। सभी की जमकर कुटाई है। टीम के लिए एकमात्र विकेट कुमार कार्तिकेय ने चटकाए।