10 तस्वीरों में देखें कैसे RR को हराकर टेबल टॉप पर पहुंची MI

Published : May 01, 2025, 11:23 PM IST

RR vs MI: आईपीएल 2025 के 50वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों के बड़े अंतर से हराया है। इस जीत के साथ मुंबई की टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर पहुंच चुकी है। राजस्थान प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी है। 

PREV
110
RR ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके जवाब में MI के दोनों ओपनर ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई। जिसने बड़े स्कोर की नींव पहले ही ओवर से डाल दी।

210
रोहित और रिकल्टन के बीच शतकीय साझेदारी

राजस्थान रॉयल्स के सामने रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन के बीच लाजवाब शतकीय साझेदारी हुई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 71 गेंदों पर 116 रनों की विस्फोटक साझेदारी की। उसके बाद रायन 38 में 61 बनाकर आउट हो गए।

310
रोहित ने लगाई सीजन की तीसरी हाफ सेंचुरी

रोहित शर्मा का बल्ला अब आईपीएल 2025 में चल चुका है। उनके बल्ले से राजस्थान के खिलाफ 53 रन निकले। यह उनकी पिछली 4 पारियों में तीसरा अर्धशतक है। उनकी इस पारी ने मुंबई को मजबूत स्थिति में ला दिया।

410
सूर्या-हार्दिक ने पारी संभाली

रोहित के जाते ही मैदान पर सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस की पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 44 गेंदों पर 94 रनों की लाजवाब साझेदारी की और टीम को 200 के पार पहुंचा दिया।

510
दोनों की धाकड़ बल्लेबाजी

हार्दिक पांड्या ने 23 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 1 छक्के लगाए। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 23 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के के दम पर 48 रन बनाए। जिसके चलते टीम का टोटल 217 रन पर जा पहुंचा।

610
लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ाई RR

218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की पारी को पहला झटका उस समय लगा, जब पिछले मैच के शतकवीर वैभव सूर्यवंशी बिना खाता खोले ही दीपक चाहर की गेंद से कैच आउट हो गए।

710
यशस्वी जायसवाल ने भी की जल्दी

वैभव के आउट होने पर टीम की पूरी भार यशस्वी जायसवाल के कंधों पर आ गई। उन्होंने ट्रेंट बोल्ट की पहली दो गेंदों पर लगातार 2 छक्के मार दिए। उसके बाद तीसरा मारने के चक्कर में वो कैच आउट हो गए और टीम को मुश्किल में डाल दिया।

810
मिडिल ऑर्डर ध्वस्त

हमेशा से राजस्थान रॉयल्स टीम की सबसे बड़ी कमजोरी मिडिल ऑर्डर रही। इस सीजन अब तक जैसा उन्होंने किया, ठीक वैसा ही मुंबई इंडियंस के सामने भी कर दिया। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए।

910
फिनिशर भी कुछ नहीं कर पाए

टॉप और मिडिल ऑर्डर के लड़खड़ाने के बाद जिम्मेदारी पूरी तरह से फिनिशर के ऊपर आ गई। लेकिन, लक्ष्य इतना बड़ा था, कि वो भी कुछ नहीं कर पाए। नीतीश राणा 9, रियान पराग 16, ध्रुव जुरेल 11, सिमरन हेटमायर 0, शुभम दुबे 9 बनाकर आउट हुए। पूरी RR की टीम रनों पर ढेर हो गई।

1010
मुंबई की धाकड़ गेंदबाजी

पहले बल्लेबाजी के बाद मुंबई की गेंदबाजी भी धाकड़ हुई। सभी गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन किया। सबसे ज्यादा कर्ण शर्मा और जसप्रीत बुमराह को 3-3 विकेट मिला। ट्रेंट बोल्ट को 2 विकेट मिले। जबकि दीपक चाहर और हार्दिक पांड्या को 1-1 सफलता मिली।

Read more Photos on

Recommended Stories