
Sai Sudharsan IPL 2025 record: गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में अपने बल्ले से धमाका करना जारी रखा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उन्होंने 82 रन (53 गेंद, 8 चौके, 3 छक्के) की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी के दम पर गुजरात ने 217/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस अर्धशतक के साथ ही सुदर्शन ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया जोकि अभी तक कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं हासिल कर पाया था।
साई ने पहले जोस बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रन, और फिर शाहरुख खान के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन की अहम साझेदारी की। वे 19वें ओवर में तुषार देशपांडे की गेंद पर आउट हुए, वरना शतक लगभग तय था।
इस मैच के साथ साई सुदर्शन आईपीएल इतिहास के पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक ही मैदान पर लगातार 5 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं। दरअसल, आईपीएल 2024 के अंतिम दो मैचों में उन्होंने 84 और शतक* जमाया था। 2025 के पहले तीन मैचों में उन्होंने क्रमशः 74, 63 और 82 रन बनाए हैं। यह सभी स्कोर उन्होंने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलते हुए बनाए हैं।
इससे पहले ये कारनामा सिर्फ एबी डिविलियर्स ने 2018/19 में चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में किया था। हालांकि, डिविलियर्स विदेशी खिलाड़ी हैं और साईं सुदर्शन ने यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।