आईपीएल 2025 का शेड्यूल हुआ जारी: BCCI ने तीन सीजन का डेट्स तय किया

बीसीसीआई ने आईपीएल 2025, 2026 और 2027 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2025, 14 मार्च से 25 मई तक चलेगा। जोफ्रा आर्चर अगले तीन सीजन में खेलेंगे।

IPL 2025 schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2025 के डेट्स का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाते हुए आईपीएल के अगले तीन सीजन का शेड्यूल जारी किया है। आईपीएल 2025, मार्च 14 से शुरू होगा और 25 मई 2025 को समाप्त होगा। बीसीसीआई ने एक और बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर अगले तीन सीजन में मौजूद रहेंगे।

कब होगा आईपीएल 2026 और 2027?

आईपीएल 2026 को मार्च 15 से मई 31 तक शेड्यूल किया गया है। जबकि बीसीसीआई ने बताया कि आईपीएल 27 को 14 मार्च से 30 मई के बीच आयोजित किया जाएगा।

Latest Videos

आईपीएल 2025 में होंगे 74 मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-2025) में 74 मैच होंगे। टूर्नामेंट सीजन की शुरूआत 14 मार्च से होगा। इसका खिताबी मुकाबला 25 मई को होगा। आईपीएल ने प्रत्येक सीज़न के लिए अलग-अलग संख्या में मैच लिस्टेड किए गए हैं। इसमें 2023 और 2024 के लिए 74 मैच, 2025 और 2026 के लिए 84 और 2027 में अधिकतम 94 मैच शामिल है।

आईपीएल के अगले तीन सीजन के लिए किस देश के कौन खिलाड़ी उपलब्ध...

आईपीएल खेलने के लिए अगले तीन सत्रों के लिए पाकिस्तान को छोड़कर अन्य कई देशों के खिलाड़ी उपलब्ध हैं। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अगले साल से अपने सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय और घरेलू सितारों को आईपीएल में खेलने की मंजूरी दे दी है। दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे ने भी अपने खिलाड़ियों को अगले तीन सालों के लिए मंजूरी दे दी है। श्रीलंका ने भी अपने सभी खिलाड़ियों को छूट दे दी है।

इंग्लैंड: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 18 केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर्स की एक लिस्ट दी है। इसमें स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का नाम शामिल नहीं है। लिस्ट में जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, सैम कुरेन, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ओली स्टोन और रीस टॉपली शामिल हैं।

बांग्लादेश: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने 13 खिलाड़ियों की लिस्ट दी है। यह अगले तीन वर्षों में अलग-अलग अवधि के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। लिस्ट में तस्कीन अहमद, लिट्टन कुमार दास, महेदी हसन, शाकिब अल हसन, रिशाद हुसैन, तौहीद हृदोय, शोरफुल इस्लाम, शोहिदुल इस्लाम, हसन महमूद, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, नाहिद राणा, तंजीम हसन साकिब शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

Perth Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में भारत 150 रन पर ढेर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो