IPL 2025 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) को लेकर क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है। आईपीएल का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस बार का उद्घाटन मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। फाइनल भी इसी ऐतिहासिक मैदान पर 25 मई को होगा।
ईडन गार्डन्स में फाइनल के बाद 10 साल बाद लौटेगा IPL
कोलकाता का ईडन गार्डन्स, जिसे भारतीय क्रिकेट का 'मक्का' कहा जाता है, लगभग एक दशक बाद IPL के फाइनल की मेजबानी करेगा। इससे पहले 2013 और 2015 में यहां खिताबी मुकाबले खेले गए थे। इस बार क्वालिफायर 2 भी इसी मैदान पर 23 मई को आयोजित होगा।
Latest Videos
SRH को प्लेऑफ मैचों की मेजबानी मिली
इस बार सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के घरेलू मैदान को भी अहम प्लेऑफ मुकाबलों की मेजबानी मिली है। क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर क्रमशः 20 और 21 मई को हैदराबाद में खेले जाएंगे।
IPL 2025 में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें से 12 दिन डबल हेडर रहेंगे। इस बार तीन टीमें अपने घरेलू मुकाबले दो अलग-अलग स्थानों पर खेलेंगी। दिल्ली कैपिटल्स (DC) अपने मैच विशाखापट्टनम और दिल्ली में खेलेगी, जबकि राजस्थान रॉयल्स (RR) अपने दो मैच गुवाहाटी और बाकी जयपुर में खेलेगी। पंजाब किंग्स (PBKS) चार मैच मोहाली और तीन मुकाबले धर्मशाला में खेलेगी।
IPL 2025 का पहला हफ्ता रोमांचक मुकाबलों से भरा रहेगा:
मैच 1: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 22 मार्च, कोलकाता
मैच 2: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स, 23 मार्च, हैदराबाद
मैच 3: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, 23 मार्च, चेन्नई
मैच 4: दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 24 मार्च, विशाखापत्तनम
मैच 5: गुजरात टाइटन्स बनाम पंजाब किंग्स, 25 मार्च, अहमदाबाद
मैच 6: राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 26 मार्च, गुवाहाटी
मैच 7: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 27 मार्च, हैदराबाद