CSK vs SRH: आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया। लंबे समय के बाद एसआरएच ने सीएसके को उसके घर में जाकर रौंद दिया।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जवाब में चेन्नई की शुरुआत कुछ खास तरीके से नहीं हुई और पारी की पहली ही गेंद पर शेख राशिद बिना खाता खोले मोहम्मद शमी के शिकार हो गए।
210
आयुष म्हात्रे ने पारी को संभाला
पहला विकेट जीरो पर गिरने के बाद आयुष म्हात्रे ने सैम करन के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों ने मिलकर पावरप्ले का फायदा उठाना शुरू किया। टीम की गाड़ी धीरे धीरे पटरी पर लौट ही रही थी, कि 39 रन के स्कोर पर सैम करन 9 रन बनाकर हर्षल पटेल के शिकार बन गए।
310
आयुष म्हात्रे भी 50 के भीतर ढेर
चेन्नई को सबसे बड़ा झटका उस समय लगा, जब आयुष म्हात्रे 19 गेंदों पर 30 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर ईशान किशन के हाथों कैच आउट हो गए। जिसके चलते केवल 47 रन के स्कोर पर सीएसके का तीन टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।
IPL 2025 का पहला मुकाबला खेल रहे डेवल्ड ब्रेविस ने बल्ले से दम दिखाया और टीम के टोटल को बड़े अंतर तक ले जाने का प्रयास किया। उन्होंने 25 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली, जिसमें 1 चौके और 3 छक्के लगाए।
510
6 बल्लेबाज सिंगल डिजिट में हुए आउट
चेन्नई सुपर किंग्स के कुल 6 बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हो गए। जिसमें शेख राशिद 0, एमएस धोनी 6, अंशुल कंबोज 2, नूर अहमद 2, खलील अहमद 1* और सैम करन ने 9 रन बनाए। जिसके चलते पूरी टीम 154 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
610
155 का पीछा करते लड़खड़ाई SRH
जवाब में 155 रनों का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को पहला झटका पारी की दूसरी गेंद पर लगा। जब अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले ही खलील अहमद की गेंद पर आयुष म्हात्रे के हाथों कैच आउट हो गए।
710
हेड और ईशान ने पारी को संभाला
अभिषेक के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड और ईशान किशन ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर शांति से बल्लेबाजी की और 37 रन जोड़े। लेकिन उसके बाद हेड 19 रन बनाकर अंशुल कंबोज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
810
हेनरिक क्लासेन को भी भेजा पवेलियन
रन चेज में चेन्नई ने हैदराबाद को सबसे बड़ा झटका उस वक्त दिया, जब 54 रन के स्कोर पर हेनरिक क्लासेन 7 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर कैच आउट हो गए। उनके आउट होते ही टीम मुश्किल में आ गई। ऐसा लग रहा था, कि चेन्नई ने वापसी कर ली है।
910
ईशान किशन ने खेली अच्छी पारी
लंबे समय से खामोश चल रहा ईशान किशन का बल्ला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चला और उन्होंने 34 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेलकर रन चेज को आसान बना दिया। हालांकि, नूर अहमद की गेंद पर वो 90 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिए।
1010
कमिंदु मेंडिस ने दिलाई धमाकेदार जीत
एक समय 90 पर 4 आउट होने के बाद अनिकेत वर्मा और कमिंदु मेंडिस ने पारी को संभाला और 11 गेंदों पर 16 महत्वपूर्ण रन जोड़े। उसके बाद अनिकेत 19 रन बनाकर नूर अहमद के दूसरे शिकार बन गए। लेकिन, मेंडिस अंत तक टिके रहे और 22 में 32 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैच जिताया। नीतीश कुमार रेड्डी ने भी नाबाद 19 रन बनाए।