IPL 2025 में इन 5 युवाओं के बल्ले से मचेगी तबाही..., गेंदबाजों की अब खैर नहीं, एक महज 13 साल का लड़का

IPL 2025: IPL में अब तक युवा खिलाड़ियों का काफी जलवा रहा है। कई ऐसे प्लेयर्स रहे हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से सबका ध्यान खींचा। 22 मार्च से 18वें सीजन का आगाज हो रहा है। ऐसे में आईए उन 5 युवाओं पर नजर डालते हैं, जो नए सीजन में स्टार बन सकते हैं।

 

5 Uncapped Indian Players IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL को फटाफट क्रिकेट के नाम से अब जाना जाने लगा है। इसके 18वें सीजन की शुरुआत होने में अब कुछ घंटों का समय ही रह गया है। साल 2008 में पहली बार इसका धुआंधार आगाज हुआ था और अब तक कुल 17 सीजन में इसकी भट्टी से कई बड़े खिलाड़ी तपकर निकल चुके हैं। जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर से लेकर ऋषभ पंत तक कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इस समय पूरे विश्व क्रिकेट में परचम लहरा रहे हैं। इतने सालों में इस धमाकेदार लीग ने बड़े-बड़े धुरंधर दिए हैं। आईपीएल 2025 में भी कुछ ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जिनके ऊपर सभी की निगाहें होंगी।

IPL के 18वें सीजन में 5 अनकैप्ड खिलाड़ी पर सभी क्रिकेट फैंस का ध्यान जा रहा है। इन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और अब आईपीएल में तबाही मचाने के लिए तैयार हैं। कुछ ऐसे भी हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए अंडर 19 में भी खेल चुके हैं। इन पांचों को देखना इस सीजन काफी दिलचस्प होने वाला है। फ्रेंचाइजी ने यंगिस्तान को टीम में खेलने का मौका दिया है। आईए उन सभी पर एक नजर डालते हैं।

Latest Videos

1. समीर रिजवी

IPL 2024 में यूपी से आने वाले समीर रिजवी ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीता था। उत्तर प्रदेश लीग में इनके बल्ले से तूफान आया था और 9 मैचों में 455 रन जड़े थे। उन्होंने दो धमाकेदार शतक भी लगाया। पिछले सीजन वह CSK के लिए खेल रहे थे। फ्रेंचाइजी ने 7.80 करोड़ में खरीदा था। अब नए सीजन में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते दिखेंगे। ऐसे में उनके बल्ले से तबाही मचने की पूरी उम्मीद है।

2. नमन धीर

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 में खेल रहे नमन धीर अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखा चुके हैं। इस खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में MI ने 5.25 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। ऐसे में एक बार फिर से उनके बल्ले की गर्जन सुनने को मिल सकता है। पिछले सीजन उन्होंने फिनिशर की भूमिका भी निभाई थी। उनके बल्ले से 7 मुकाबलों में 140 रन बने थे।

3. नेहाल वढेरा

IPL 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए मिडिल ऑर्डर में खेलने वाले नेहाल वढेरा अब पंजाब किंग्स के लिए 18वें सीजन में खेलते हुए दिखेंगे। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीता है। उनके पास अच्छी क्वालिटी है और कई बार मुश्किल परिस्थिति में रन बनाते हुए देखा गया है। इस सीजन नेहाल की ऊपर सब की नजरें होंगी।

4. अंगकृष रघुवंशी

अंगकृष रघुवंशी एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले सीजन KKR के लिए कुछ अच्छी पारियां खेली थी और आपका ध्यान अपनी और खींचा था। 3 करोड़ रुपए में उन्हें कोलकाता फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल किया। बाएं हाथ के हिस्सा बल्लेबाज के पास अच्छी तकनीक है। शॉर्ट सिलेक्शन भी उनका शानदार है। ऐसे में वह एक बार फिर से अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करके सबका दिल जीत सकते हैं।

5. वैभव सूर्यवंशी

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 13 साल के वैभव सूर्यवंशी की चर्चा जमकर हुई थी। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा, इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपए में खरीद लिया। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज के पास अच्छी तकनीक है और लंबे शॉट खेलने में माहिर हैं। IPL 2025 के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी पर सभी लोगों की नजरें होने वाली हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Odisha Train Accident Video : ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी Kamakhya Express
सलमान की मूवी सिकंदर पर क्या बोले फैंस ? SIKANDAR Hindi Movie । Salman Khan । Rashmika
Rajnath Singh ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले “कुछ लोग Aurangzeb को आदर्श मानने लगे हैं”
महाराष्ट्र दौरे पर PM Modi, पवित्र Deekshabhoomi भी पहुंचे - Watch Video
'जहां सेवा कार्य वहां स्वयंसेवक' PM Modi ने RSS को जमकर सराहा