IPL 2025 में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने वाले 5 गेंदबाज

Published : Jun 02, 2025, 06:52 PM IST

IPL 2025 में बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि गेंदबाजों का भी जलवा रहा है। एक से बढ़कर एक धुरंधर गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने विकेटों की झड़ी लगाई है। आईए उन 5 पर्पल होल्डर के बारे में जानते हैं।

PREV
17
IPL 2025 में गेंदबाजों का जलवा

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में बल्लेबाजों का जहां दबदबा रहा है, तो वहीं कुछ मैचों में गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है। कई बार बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए मजबूर किया है।

27
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

इसी बीच आज हम आपको उन 5 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने IPL के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का काम किया है। इन गेंदबाजों ने अपनी गेंद से विकेट पर कहर बरपाया है।

37
1. प्रसिद्ध कृष्णा (गुजरात टाइटंस)

नंबर 1 पर गुजरात टाइटंस के धारदार गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया है। उन्होंने तेज गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। 15 मैचों में उनके नाम कुल 25 विकेट चटकाए हैं।

47
2. नूर अहमद (चेन्नई सुपर किंग्स)

दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद का नाम आता है। बाएं हाथ के इस अफगानी गेंदबाज ने 14 मैचों में कुल 24 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सीजन खत्म हो चुका है।

57
3. जोश हेजलवुड (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)

पर्पल कैप होल्डर लिस्ट में चौथे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का नाम आता है। इस विस्फोटक गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से 11 मैचों में 21 विकेट लिए हैं।

67
4. ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियंस)

तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का नाम शुमार है। इस बाएं हाथ के गेंदबाज ने गेंद से कहर बरपाया और 16 मैचों में कुल 16 विकेट अपने नाम किए हैं।

77
5. साईं किशोर (गुजरात टाइटंस)

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर स्पिन गेंदबाज साईं किशोर का नाम आता है। गुजरात टाइटंस के इस मैच विनर गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से 15 मैचों में कुल 19 विकेट लिए हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories