IPL 2026 ऑक्शन में 6 ऑस्ट्रेलियन पर लुटाए गए 45.7 करोड़

Published : Dec 18, 2025, 04:30 PM IST

IPL Auction 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन का ऑक्शन खत्म हो चुका है। जहां अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर टीमों ने पैसे खर्च किए, तो वहीं दूसरी ओर 6 ऑस्ट्रेलियन पर 45.7 करोड़ रुपए लुटाए गए हैं। आइए उन खिलाड़ियों के बारे में हम आपको बताते हैं। 

PREV
17
6 ऑस्ट्रेलियन पर बरसा पैसा

हमेशा की तरह इस बार भी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है। सीजन 2024 में पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क पर पैसे की बरसात हुई थी, तो वहीं भारतीय खिलाड़ियों के खाते खाली रह गए थे। हालांकि, 2025 मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने बाजी मारी, मगर एक बार फिर 2026 में ऑस्ट्रेलियन आगे निकल गए।

27
कैमरून ग्रीन (KKR)

लिस्ट में धाकड़ ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का नाम सबसे ऊपर आता है। इस खिलाड़ी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा। पिछला सीजन नहीं खेलने के बावजूद भी इनके आगे नीलामी में फ्रेंचाइजियों ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई। लखनऊ सुपरजाइंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने भी दांव चला, लेकिन अंत में केकेआर ने बाजी मारी।

37
जॉश इंग्लिस (LSG)

सूची में दूसरे नंबर पर विकेटकीपर व बल्लेबाज जॉश इंग्लिस का नाम है, जिन्हें लखनऊ सुपरजाइंट्स ने भारी रकम देकर खरीदा है। आईपीएल में 162.57 की स्ट्राइक रेट रखने वाले इस बल्लेबाज के पीछे टीमें हाथ धोकर पड़ गई। चौंकाने वाली बात तो ये रही, कि पहले राउंड में ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी को किसी ने नहीं खरीदा और अनसोल्ड रहे। मगर एक्सलरेटर राउंड में लखनऊ इनके पीछे भाग गई।

47
बेन ड्वारशुइस (PBKS)

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ऑलराउंडर बेन ड्वारशुइस भी लास्ट समय में बिक गए। इस खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने 4 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा है। शुरुआत में किसी भी टीम ने इनके ऊपर भरोसा नहीं दिखाया, लेकिन अंत में पंजाब ने अपनी टीम में रखा। इस खिलाड़ी ने 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 9.33 की इकोनॉमी रेट से 20 विकेट लिए हैं। वहीं, 50 रन बल्ले से बनाए हैं।

57
कूपर कॉनली (PBKS)

सूची में चौथे नंबर पर कूपर कॉनली का नाम शामिल है, जिन्हें पंजाब किंग्स ने ही अपनी टीम में जगह दी है। ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर पंजाब ने 3 करोड़ रुपए लुटाए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 6 टी20i मैचों की 2 पारी में सिर्फ 13 रन बनाए हैं। वनडे की 5 इनिंग में 94 रन बनाए हैं और टेस्ट में 1 इनिंग में 4 रन लगाए हैं।

67
जैक एडवर्ड्स (SRH)

6 ऑस्ट्रेलियन की लिस्ट में 5वें नंबर पर जैक एडवर्ड्स का नाम आता है। इस खिलाड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया है। लास्ट राउंड में काव्या मारन ने इस प्लेयर पर दांव खेला। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अभी तक कोई इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। बिग बैश लीग (BBL) में 52 मैचों की 41 पारियों में 118.27 की स्ट्राइक रेट से 641 रन बनाए हैं। वहीं, गेंद से 22 इनिंग में 22 विकेट झटके हैं।

77
मैथ्यू शॉट (PBKS)

ऑस्ट्रेलिया के एक और विकेटकीपर व बल्लेबाज को आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन के लास्ट राउंड में जगह दी गई, जिनका नाम मैथ्यू शॉट है। इस खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदा है। आईपीएल 2023 में इस खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने मौका दिया था, जिसमें 6 इनिंग में 127.17 की स्ट्राइक रेट से 117 रन बनाए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए 21 मैचों की 19 पारियों में 155.28 की स्ट्राइक रेट से 382 रन बनाए हैं। सिर्फ 1 अर्धशतक जड़े हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories