
IPL Mini Auction 2026: इंडियन प्रीमियर लीग शुरुआत से ही खजाने में से हीरा खोजने का काम कर रही है। जसप्रीत बुमराह से लेकर हार्दिक पांड्या जैसे स्टार भारतीय क्रिकेटर आज विश्व में धमाल मचा रहे हैं, क्योंकि वे आईपीएल की भट्टी से ही निकलकर आए हैं। एक बार फिर 2026 ऑक्शन में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। उधमपुर के बृजेश कुमार को इस लीग ने मौका दिया है। इस अनजान खिलाड़ी ने फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसका नतीजा नीलामी में देखने को मिला। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पर राजस्थान रॉयल्स ने दांव खेला है। वैसे तो इस खिलाड़ी को बेस प्राइस 30 लाख रुपए में खरीदा गया। चौंकाने वाली बात यह है कि 27 साल की उम्र में इन्हें कोई नहीं जानता है...
अब सवाल आपके मन में यह आ रहा होगा, कि आखिरकार बृजेश कुमार पर राजस्थान रॉयल्स ने दांव क्यों फेंका? इसका जवाब भी हम आपको देंगे, लेकिन उससे पहले इस खिलाड़ी के संघर्ष के बारे में जानना बेहद जरूरी है। बृजेश कोई अमीर घराने से नहीं आते हैं, बल्कि वो एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता उधमपुर में मजदूरी का काम करते हैं। इसी रोजगार से वो घर चलाते हैं। उनकी मां स्कूल में साफ-सफाई का काम करती थीं, मगर अब उनका बेटा दुनिया की सबसे महंगी लीग आईपीएल में खेलते हुए नजर आएगा।
और पढ़ें- रिटेन-रिलीज से ट्रेड और मिनी ऑक्शन तक, पूरी हुई IPL 2026 की 10 टीमों की तस्वीर
बृजेश शर्मा उधमपुर से आते हैं। आईपीएल में एंट्री मिलने के पीछे उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। अपनी लग्न और मेहनत के दाम पर उन्होंने जगह बनाई है। बंगाल के प्रो टी20 लीग में इस गेंदबाज ने धमाल मचाया था। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज इस साल सोविस्को स्मैश मालदा के लिए खेलते हुए 7 मैचों में 11 विकेट झटके। उनके कमाल प्रदर्शन ने ही उन्हें आईपीएल ट्रायल में जगह दी और फिर ऑक्शन में आए।
इस आईपीएल 2026 सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने कई अनजान खिलाड़ियों को मौका दिया है। उनमें एक नाम तेज गेंदबाज बृजेश शर्मा का भी है। उनके अलावा अमन राव, रवि सिंह , विग्नेश पुथूर, सुशांत मिश्रा और यश राज पूंजा जैसे प्लेयरों को मौका दिया। अब सबसे बड़ा प्रश्न यह है, कि राजस्थान रॉयल्स क्या इन्हें प्लेइंग 11 में रखेगी।
और पढ़ें- मां ने गहने बेचे-पिता भूखे पेट सोए: 14.20 करोड़ के CSK स्टार कार्तिक शर्मा के संघर्ष की कहानी