Kartik Sharma Journey: आईपीएल 2026 के लिए CSK ने राजस्थान के 19 साल के कार्तिक शर्मा को 14.20 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। कार्तिक के संघर्ष की कहानी जानकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे। 

CSK Player Kartik Sharma Story: आईपीएल 2026 की नीलामी में 19 साल के कार्तिक शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स से 14.20 करोड़ रुपए में खरीदा और क्रिकेटर के सालों के संघर्ष, त्याग और विश्वास पर भरोसा जताया। आज कार्तिक भारत के सबसे महंगे युवा आईपीएल खिलाड़ियों में शामिल हो गए। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उनका सफर बेहद कठिनाइयों से भरा रहा। मां ने अपने गहने बेचें, तो वहीं पिता को भूखे पेट तक सोना पड़ा। आइए जानते हैं आईपीएल के इस स्टार क्रिकेटर की संघर्ष से भरी जर्नी के बारे में...

कौन है कार्तिक शर्मा

कार्तिक शर्मा राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता मनोज शर्मा एक बहुत ही सामान्य जीवन जीते हैं और काफी मेहनत से घर का गुजारा करते हैं। लेकिन कार्तिक के माता-पिता ने अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी, क्रिकेट कोचिंग की फीस और मैच का खर्चा उठाने के लिए बाहनेरा गांव में अपनी जमीन और खेत तक बेच दिया। इतना ही नहीं कार्तिक की मां राधा ने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए अपने गहने तक बचें।

पिता को सोना पड़ा भूखे पेट

कार्तिक के पिता मनोज शर्मा ने बताया कि एक बार ग्वालियर में एक टूर्नामेंट खेलने के दौरान उनके पास पैसे नहीं बचे थे और कार्तिक और उन्हें भूखे पेट ही सोना पड़ा था। जब कार्तिक ने फाइनल जीता और उसके बाद जो इनामी राशि मिली उससे वो घर वापस आ पाए। कार्तिक का क्रिकेटर बनने का सपना आसान नहीं था। उन्होंने अंडर 14 और अंडर 16 खेला, लेकिन 4 साल तक उनका सिलेक्शन नहीं हुआ। इस दौरान उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और प्रैक्टिस जारी रखी, आखिरकार अंडर-19 टीम में उनका सिलेक्शन हुआ, फिर और रणजी ट्रॉफी खेलने पहुंचे घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद आईपीएल में उन्हें मौका मिला।

और पढ़ें- IPL 2026 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले टॉप-10 खिलाड़ी

IPL 2026 में धोनी के ये 5 धुरंधर बिखेरेंगे जलवा

ढाई साल की उम्र में दिखा क्रिकेट का टैलेंट

कार्तिक शर्मा का क्रिकेट का टैलेंट बहुत छोटी उम्र में ही नजर आने लगा था, जब वो सिर्फ ढाई साल के थे तब उन्होंने बैट उठाकर गेंद इतनी जोर से मारी की घर में लगे दो फोटो फ्रेम टूट गए। उसी दिन उनके पापा को यकीन हो गया था कि उनका बेटा बड़े होकर जरूर क्रिकेट की फील्ड में कुछ खास करेगा। मनोज शर्मा खुद भी कभी क्रिकेटर थे, लेकिन चोट के कारण उनका करियर आगे नहीं बढ़ पाया। उन्होंने अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने का सपना देखा और आखिरकार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने उन्हें 14.20 करोड़ रुपए में साइन किया और वो इस साल के सबसे महंगे युवा क्रिकेटर भी बने। इतनी बड़ी सफलता मिलने के बावजूद भी वो आज भी जमीन से जुड़े हैं। उन्होंने हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास की और आगे भी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, उनका कहना है कि जीवन में शिक्षा और खेल दोनों जरूरी होता है।