आईपीएल 2026 नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने दो बड़े अनकैप्ड खिलाड़ियों पर दाव खेला। एक तरफ जहां, टीमें बड़े खिलाड़ियों की ओर गई, वहीं सीएसके ने उल्टा कर दिया।
Image credits: ANI
Hindi
धोनी के 5 धुरंधर
इसीलिए आज हम आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो अगले सीजन आईपीएल में जलवा भी खेल सकते हैं। धोनी के धुरंधर बड़े मैच विनर बनकर आ सकते हैं।
Image credits: ANI
Hindi
ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड इस समय लाजवाब फॉर्म में हैं। धोनी के करीबी दाएं हाथ के यह बल्लेबाज अगले आईपीएस सीजन के लिए जोर-जोर से तैयारियां रहा है।
Image credits: Getty
Hindi
संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स से चेन्नई में आए संजू सैमसन अगले सीजन टीम के लिए बड़े मैच विनर बन सकते हैं। धोनी का यह विद्यार्थी अपनी टीम को वो दे सकता है, जिसकी उम्मीद सीएसके फैंस करेंगे।
Image credits: Instagram/chennaiipl
Hindi
कार्तिक शर्मा
भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी कार्तिक शर्मा को 14.02 करोड़ रुपए देकर CSK में खरीदा गया है। एमएस धोनी की टीम में इस खिलाड़ी का कद बड़ा होगा और ये बड़े मैच विनर बनेंगे।
Image credits: Instagram/chennaiipl
Hindi
प्रशांत वीर
ज्वाइंट सबसे महंगे आईपीएल अनकैप्ड बने प्रशांत वीर भी की के लिए अगले साल धूम मचाते दिखेंगे। महेंद्र सिंह धोनी को करते हैं। सीएसके के साथ खेलने की इच्छा भी जताई थी।
Image credits: Instagram/chennaiipl
Hindi
आयुष म्हात्रे
युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे पर धोनी को काफी ज्यादा भरोसा है। इसका ट्रेलर इस खिलाड़ी ने पिछले आईपीएल सीजन में दिखाए था। 2026 में भी मैच विनर बन सकते हैं।