
Matheesa Patheerana in KKR: श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने इंडियन प्रीमियर लीग में नया रिकॉर्ड बना दिया है। वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं। अबू धाबी में जारी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी ने इस यॉर्कर किंग को अपनी टीम में जोड़ने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। इनके लिए नीलामी में जबरदस्त बिडिंग वार देखने को मिली, लेकिन अंत में केकेआर ने 18 करोड़ रुपए देकर अपने साथ जोड़ लिया। इसके चलते वो इतिहास के सबसे महंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी भी बने हैं।
बेबी मलिंगा के नाम से मशहूर मथीशा पथिराना को खरीदने के लिए 3 फ्रेंचाइजीयों के बीच जबरदस्त रेस देख को मिली। 2 करोड़ रुपए बेस प्राइस से बोली शुरू हुई। सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने हाथ आगे बढ़ाया, उसके बाद लखनऊ सुपरजाइंट्स बीच में आई। दोनों के बीच 15.80 करोड़ रुपए तक टक्कर देखने को मिली, लेकिन उसके बाद डीसी ने किनारा ले लिया। 16 करोड़ रुपए में लगभग एलएसजी ने इस खिलाड़ी को खरीद लिया था, लेकिन तभी केकेआर की एंट्री हुई। हालांकि, संजीव गोयनका ने आसानी से साथ नहीं छोड़ा। मगर कोलकाता के पास ज्यादा पैसे थे, इसलिए उन्होंने 18 करोड़ रुपए में बाजी मारी। अब सवाल यह है कि आखिर इनके पीछे केकेआर क्यों भागी? चलिए हम 3 बड़ी वजह बताते हैं...
श्रीलंका के धुरंधर तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना डेथ ओवर्स के महारथी माने जाते हैं। ऐसा उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहले भी करके दिखाया है। खासकर जब गेंद पुरानी होती है, तब यह गेंदबाज बल्लेबाजों के लिए काल बन जाता है। इनके पास स्लोर्स बॉल फेंकने काबिलियत है। इसके अलावा चेंज ऑफ पेस में एक्सपर्ट हैं। वहीं, एक तरफ जहां 16-20 ओवर में गेंदबाज बॉल डालने से डरते हैं, दूसरी ओर पथिराना यॉर्कर फेंकते हैं और बल्लेबाजों को छकाते हैं। ऐसे में केकेआर के लिए इनका टीम में होना बहुत बड़ी बात होगी।
और पढ़ें- कैमरून ग्रीन क्यों बने IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी? ये हैं वो 5 वजह
वहीं, केकेआर ने हर्षित राणा के लिए भी अच्छा विकल्प खोजा है, जो उनका भार कम कर सकते हैं। हर्षित टीम इंडिया में इस समय फ्रंट लाइन तेज गेंदबाज बने हुए हैं। उनके पास विकेट लेने की पूरी काबिलियत है। ऐसे में अगर एक और तेज गेंदबाज पथिराना के आने से उनके ऊपर से दबाव कम होगा, क्योंकि विकेट लेना ये भी अच्छी तरह जानते हैं। अगर हर्षित लास्ट के ओवरों में महंगे साबित होते हैं, तो उनकी भरपाई पथिराना अच्छी तरह से कर सकते हैं।
पथिराना का आईपीएल करियर अब तक शानदार रहा है। वो साल 2022 से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं। इस दौरान 32 मैचों की 32 इनिंग में 47 विकेट झटके हैं, जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/28 है। उनके एवरेज 21.61 और इकोनॉमी रेट 8.68 का है। हालांकि, पिछला आईपीएल सीजन खास नहीं रहा था। उन्होंने 12 इनिंग में 13 विकेट लिए थे। वहीं, 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया था और 6 इनिंग में 13 विकेट झटके थे। 2023 में 12 पारियों में 19 विकेट चटकाए थे, जबकि 2022 में 2 विकेट लिए। इस अनुभव का फायदा केकेआर को मिल सकता है।
और पढ़ें- IPL Auction 2026: कैमरून ग्रीन-पथीराना पर पैसों की बरसात, जानें किस टीम ने किसे खरीदा?