कैमरून ग्रीन क्यों बने IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी? ये हैं वो 5 वजह

Published : Dec 16, 2025, 03:25 PM IST
Cameroon Green Most Expensive Player

सार

IPL Auction 2026: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने आईपीएल 2026 नीलामी के पहले राउंड में तहलका मचा दिया है। वो अब तक के सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बन चुके हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपए में खरीदा है। 

Cameroon Green Most Expensive Player: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन का मिनी ऑक्शन धमाकेदार अंदाज में शुरू हुआ है, जहां ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने इतिहास रच दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके ऊपर पैसों की बरसात करते हुए 25.20 करोड़ रुपए लुटाए हैं। वो इस रकम के साथ सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने अपने ही मूल के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ा है। ऑक्शन के दौरान सीएसके और केकेआर के बीच जबरदस्त रेस देखने को मिला। अंत में राइडर्स ने बाजी मारी। क्या आप जानते हैं, कि नाइट राइडर्स ने ग्रीन के आगे इतने पैसे क्यों फेंके? आइए इसके पीछे की 5 बड़ी वजह बताते हैं...

बल्लेबाजी में फिनिशर की भूमिका

कोलकाता नाइट राइडर्स को आने वाले आईपीएल सीजन के लिए एक अच्छे फिनिशर बल्लेबाज की जरूरत है, जिसकी कमी कैमरून ग्रीन पूरी कर सकते हैं। अब तक केकेआर में यह बड़ी जिम्मेदारी आंद्रे रसेल निभाते थे, लेकिन अब वो आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं और ऐसे में टीम को एक धाकड़ बल्लेबाज की जरूरत थी। इसी के चलते मिनी नीलामी में फ्रेंचाइजी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।

गेंदबाजी से विकेट लेने की काबिलियत

कैमरून ग्रीन के पास गेंद से भी विकेट लेने की क्षमता है, जो 20 ओवर के खेल में ज्यादा जरूरत होती है। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह काम आंद्रे रसेल अच्छी तरह से करते थे। वो बल्लेबाजी करने के अलावा गेंद से विकेट लेकर मैच जिताया करते थे। ऐसे में उनकी जगह कोई ले सकता था, तो वो नाम ग्रीन का ही है। नई और पुरानी दोनों गेंदों से ग्रीन विकेट लेना जानते हैं। इसके अलावा बतौर मीडियम पेसर गेंद की स्पीड को कम-ज्यादा और अनुभव के साथ मैनेज करना जानते हैं।

मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी का अनुभव

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज के पास मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी करने का शानदार अनुभव है। इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कई बार उन्होंने ऐसा करके दिखाया है। इससे पहले मुंबई इंडियंस और रॉयल्स चैलेंज बेंगलुरु के लिए खेलते हुए उन्होंने नंबर चार और पांच पर अच्छी बल्लेबाजी की है। मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने चार नंबर पर खेलते हुए एक शतक भी लगाया था। इसका फायदा केकेआर अच्छी तरीके से उठा सकती है।

और पढ़ें- IPL Mini Auction 2026: किस टीम के पर्स में है सबसे कम अमाउंट?

इंटरनेशनल क्रिकेट का शानदार अनुभव

कैमरून ग्रीन के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का जबरदस्त अनुभव है। वह लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए आ रहे हैं। ऐसे में इसका पूरा इस्तेमाल वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2026 में कर सकते हैं। उन्होंने 31 वनडे मैचों में 782 रन, 21 टी20i में 521 रन और 34 टेस्ट में 1634 रन बनाए हैं। वहीं, गेंद से 12 टी20i विकेट, 20 वनडे विकेट और 36 टेस्ट विकेट ले चुके हैं।

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं ग्रीन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस खिलाड़ी के ऊपर इसीलिए ज्यादा दाव लगाया है, क्योंकि इनका मौजूदा फॉर्म भी लाजवाब है। एशेज सीरीज में वो ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल भी रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कई सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। बल्ले और गेंद दोनों से कमाल कर रहे हैं। यह खिलाड़ी कोलकाता के लिए एक गेम चेंजर प्लेयर बन सकता है। यही वजह है, कि टीम ने इसके ऊपर सबसे ज्यादा दांव लगाया है।

और पढ़ें- IPL Auction 2026 Live Streaming: आईपीएल का नीलामी लाइव कहां देखें?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Under-19 Asia Cup: कौन हैं अभिज्ञान कुंडू? दोहरा शतक ठोक तोड़ डाला वैभव सूर्यवंशी का महारिकॉर्ड
IPL Auction 2026 Live Streaming: आईपीएल का नीलामी लाइव कहां देखें?