
Abhigyan Kundh Double Hundred: अंडर-19 एशिया कप 2025 में वैभव सूर्यवंशी के बाद एक और भारतीय युवा सितारा सुर्खियों में बना हुआ है। 17 वर्षीय अभिज्ञान कुंडू ने मलेशिया के खिलाफ सिर्फ 80 गेंद पर दोहरा शतक ठोक कर विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है। उन्होंने उसे वक्त यह धुआंधार पारी खेली, जब भारतीय टीम के बल्लेबाजी में पहले तीन विकेट सिर्फ 87 रन के स्कोर पर गिर चुके थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी अभिज्ञान टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थिति से निकाल चुके हैं।
मलेशिया के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाने वाले अभियान कुंडू ने न सिर्फ भारतीय पारी को संभाल, बल्कि उन्होंने तेज गति से रन भी बनाएं और टीम के ऊपर दबाव नहीं आने दिया। उन्होंने 120 के स्ट्राइक रेट से अपना शतक लगाते हुए 11 चौके और एक छक्के लगाए, चौके के साथ ही उन्होंने सेंचुरी पूरी की। अभिज्ञान शतक लगाने के बाद भी सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की और वेदांत त्रिवेदी के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे ले गए।
और पढ़ें- SMAT 2025: वैभव सूर्यवंशी का टी20 में तांडव...फिर जड़ा शतक, बना डाले 3 बड़े रिकॉर्ड
एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2025 में वैभव सूर्यवंशी के बाद शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू बने हैं। उन्होंने यूएई के खिलाफ 34 और पाकिस्तान के खिलाफ 22 रनों की पारी खेली थी। लेकिन इस बार मलेशिया के सामने कुछ और ही सोच कर बल्लेबाजी करने उतरे थे और इसका नजारा पूरे विश्व क्रिकेट ने देखा। उन्होंने 209 रनों की पारी खेली और सभी रिकॉर्ड्स ध्वस्त करके नंबर वन पर आ गए। अभिज्ञान से पहले समीर मिन्हास ने 177 और वैभव सूर्यवंशी ने 171 रनों की पारी खेली थी।
दाएं हाथ के बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू का जन्म 30 अप्रैल 2008 को कोलकाता में हुआ था। वह सिर्फ 17 साल के हैं और पूरे विश्व क्रिकेट में इस खतरनाक पारी के दम पर अपनी पहचान बना ली है। वह सिर्फ 8 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं। इससे पहले वह मुंबई की अंडर-14 टीम के लिए भी खेल चुके हैं। उसके बाद अंडर 16 नेशनल और अंडर 19 मुंबई के लिए खेले। मुंबई के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं। 15 साल में 175 रनों की पारी खेली थी। अभिज्ञान को बचपन से ही क्रिकेटर बनने का सपना था और उनके अंदर क्रिकेटर की पूरी छवि नजर आती है। वह एक अच्छे विकेटकीपर भी हैं।
और पढ़ें- Under-19 Asia Cup: ODI में भी गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, सिर्फ इतने गेंदों पर ठोका शतक