
IPL Auction 2026 Live Streaming Online: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और इसका सबसे मुख्य हिस्सा नीलामी है, जो आज यानी 16 दिसंबर को होने जा रहा है। कुल 369 देश और विदेश के खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर होंगी। पहले बीसीसीआई ने 350 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया था, लेकिन नीलामी से ठीक 1 दिन पहले 19 और खिलाड़ियों को जोड़ा गया। ऐसे में अब कल 369 खिलाड़ी इस ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे, जिसमें सिर्फ 77 की ही किस्मत खुलेगी। इसमें भी 31 विदेशी खिलाड़ियों के लिए सीट रिजर्व है। सभी टीमों को 8 से 15 खिलाड़ियों को रखने की छूट है, जिसमें आठ फॉरेनर खिलाड़ी हो सकते हैं।
आईपीएल 2026 का मिनी नीलामी अबू धाबी के एतिहाद एरिना में होने जा रहा है। इसी जगह पर 77 खिलाड़ियों के किस्मत अगले आईपीएस सीजन के लिए चमकने वाली है। इस नीलामी की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर होगी। इस ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों को बल्लेबाज, गेंदबाज, विकेटकीपर और ऑलराउंडर की सूची में विभाजित किया गया है। इन्हीं कैटेगरी में से एक-एक करके सभी खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी।
और पढ़ें- IPL इतिहास के ये हैं 10 सबसे महंगे खिलाड़ी, क्या इस बार मिनी ऑक्शन में टूटेगा रिकॉर्ड?
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 का सीधा लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर इसका आनंद आप ले सकते हैं। वहीं इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जिओ हॉटस्टार एप पर होगी। वेबसाइट के माध्यम से भी आप इसकी पूरी जानकारी ले पाएंगे। यानी की आप कहीं से भी अपने मोबाइल के माध्यम से इस मिनी नीलामी का मजा उठा सकते हैं। अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर बोली लगाते हुए आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर टीवी के माध्यम से देख पाएंगे।
इस बार के ऑक्शन में वैसे तो कई बड़े-बड़े देश और विदेशी खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं, लेकिन पांच ऐसे हैं, जिनके ऊपर सभी फ्रेंचाइजी की नजरें होंगी। लिस्ट में सबसे पहला नाम कैमरून ग्रीन का आता है, जो सीजन के महंगे खिलाड़ी भी बन सकते हैं। उनके अलावा, क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, रवि बिश्नोई और लुंगी एनगिडी जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त रोमांच देखने को मिल सकती है। इन्होंने आईपीएल में लाजवाब प्रदर्शन भी कर रखा है।
और पढ़ें- IPL Mini Auction 2026: किस टीम के पर्स में है सबसे कम अमाउंट?