
IPL Mini Auction 2026: आईपीएल के 19वें सीजन का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में होने जा रहा है। सभी 10 टीमों के बीच खिलाड़ियों को खरीदने के लिए दिलचस्प लड़ाई देखने को मिलेगी। इस नीलामी के लिए 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कब आया था, जिसमें देश और विदेश के कई प्रतिभाशाली प्लेयर्स शामिल थे। लेकिन, सिर्फ 369 इस ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्टेड हुए। हालांकि, 359 में से भी सिर्फ 72 खिलाड़ियों की किस्मत खुलेगी, क्योंकि सभी टीमों को मिलाकर इतने ही स्लॉट्स खाली हैं। इससे पहले हम आपको ये बताते हैं, कि किस टीम के पास सबसे ज्यादा कम है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 का नीलामी काफी दिलचस्प होने वाली है, क्योंकि कैमरून ग्रीन सहीत बड़े-बड़े खिलाड़ी भी इसमें शामिल हैं। सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर नजरें होंगी, जो इस ऑक्शन में उतरने जा रहे हैं। इस प्लेयर को खरीदने के लिए टीमों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी। उनके अलावा क्विंटन डी कॉक, लुंगी एनगिडी और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ी भी नीलामी का हिस्सा बनने वाले हैं, जो टीमों के निशाने पर होंगे। इनके ऊपर बड़ी बोली लगने की पूरी संभावना है।
अबू धाबी में होने वाली ऑक्शन में सबसे कम पैसे लेकर मुंबई इंडियंस जा रही है। जी हां, टीम ने अर्जुन तेंदुलकर, वेबन जैकब, कर्ण शर्मा, लिजार्ड विलियम्स, मुजीब उर रहमान, रीस टॉपली, कृष्णन श्रीजीत, सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुतुर। बड़े खिलाड़ी में से किसी को रिलीज नहीं किया गया है। अब ऐसे में केकेआर के पास कुल 2.75 करोड़ रुपए की राशि बची हुई है। इस राशि से टीम को कुल 9 खिलाड़ियों को खरीदना है, जिसमें देश और विदेश के प्लेयर होंगे।
और पढ़ें- KKR रईस तो सबसे गरीब कौन! IPL 2026 मिनी ऑक्शन में किसके पर्स में कितना पैसा?
कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे ज्यादा (64.30) करोड़ के बाद सबसे पैसा सीएसके (43.3 करोड़) रुपए बचे हुए हैं। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के पास 25.5 करोड़, लखनऊ सुपरजाइंट्स के पास 22.9 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स के पास 21.8 करोड़, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 16.4 करोड़, राजस्थान रॉयल्स के पास 16.5 करोड़, गुजरात टाइटंस के पास 12.9 करोड़, पंजाब किंग्स के पास 11.5 करोड़ रुपए बचे हैं।
और पढ़ें- IPL 2026 Mini Auction: 350 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला, जानें नीलामी के बारे में सब कुछ