
Suryakumar Yadav Form In T20I: धर्मशाला में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए T20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की और 2-1 से सीरीज में बढ़त बना ली है। हालांकि, अभी भी कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। तीसरे मुकाबले में भी सूर्यकुमार यादव के बल्ले से केवल 12 रन निकले। इससे पहले भी सूर्यकुमार यादव जल्दी आउट हो गए थे। पिछली 21 पारियों में अब तक उनके बल्ले से अर्धशतक तक नहीं निकला है। ऐसे में भी वो खुद को आउट ऑफ फॉर्म नहीं मानते हैं। धर्मशाला में तीसरे T20 के बाद उन्होंने अपनी फॉर्म को लेकर क्या कहा आइए जानते हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे T20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम ने शानदार कमबैक किया। साउथ अफ्रीका को पहले 117 रनों पर रोका और फिर 15.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल करके 7 विकेट से ये मैच अपने नाम किया। हालांकि, इस मुकाबले में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 11 बॉलों में 2 चौके की मदद से केवल 12 रन ही बनाए और लुंगी एनगिडी की गेंद का शिकार हो गए।
और पढ़ें- कितने अमीर हैं क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव? जानें कहां-कहां से करते हैं कमाई
सूर्यकुमार यादव धर्मशाला में खेले गए तीसरे T20 के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहते हुए नजर आए कि वो नेट्स पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। रन को जब आना होगा आ जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि वो आउट ऑफ फॉर्म नहीं बल्कि आउट ऑफ रन है। वहीं, अगर फैंस की बात की जाए तो फैंस को लगता है कि सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी कहा कि T20 वर्ल्ड कप 2026 के नजरिए से गिल से ज्यादा सूर्यकुमार यादव की फॉर्म इंडिया के लिए चिंता वाली बात है। लेकिन सूर्यकुमार यादव खुद को आउट ऑफ फॉर्म नहीं मानते हैं।
ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव की दमदार फिटनेस का राज क्या है?
इस पूरे साल सूर्यकुमार यादव की T20 इंटरनेशनल परफॉर्मेंस की बात की जाए तो उन्होंने 20 मैच 2025 में खेले हैं। जिसमें 14.20 की औसत से उनके बल्ले से 213 रन निकले। इस दौरान उन्होंने एक भी फिफ्टी नहीं लगाई। उनका बेस्ट स्कोर 47 रन था। पिछली 21 पारियों में सूर्यकुमार यादव ने केवल 239 रन बनाए हैं। ऐसे में T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले कप्तान साहब का फॉर्म में आना बेहद जरूरी है।