
Sachin Tendulkar Post After Meeting Messi: अर्जेंटीना के फेमस फुटबॉलर लियोनेल मेसी इन दिनों भारत में है। तीन दिन के इस कार्यक्रम में उन्होंने कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई में कई बड़े कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अब वो सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेंगे। रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की मुलाकात हुई। जिसके बाद सचिन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। आइए आपको दिखाते हैं सचिन तेंदुलकर की वायरल पोस्ट...
एक्स पर सचिन तेंदुलकर ने अपने ऑफिशियल हैंडल पर लियोनेल मेसी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो ब्लैक शर्ट और क्रीम पैंट पहने नजर आ रहे हैं। तो लियोनेल मेसी स्पोर्टी लुक में व्हाइट शर्ट और ब्लैक जॉगर्स पहने दिख रहे हैं। इस दौरान सचिन अपने 10 नंबर की वर्ल्ड कप जर्सी लियोनेल मेसी को गिफ्ट कर रहे हैं। ये जर्सी उन्होंने ने 2011 वर्ल्ड कप में पहनी थी। इसके बदले लियोनेल मेसी ने सचिन को वर्ल्ड कप की फुटबॉल गिफ्ट की। ये खास मोमेंट कमरे में कैद हो गया। सचिन ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा- कहना पड़ेगा... आज का दिन लियो मेसी के साथ 10/10 था। सचिन की ये छोटी सी लाइन और सोशल मीडिया पोस्ट इस कदर वायरल हुआ कि करोड़ों लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
और पढ़ें- 2,000 पुलिसकर्मी, वर्ल्ड कप जैसे इंतज़ाम: मुंबई क्यों बनी मेस्सी के लिए हाई-सिक्योरिटी ज़ोन?
14 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लियोनेल मेसी के कार्यक्रम में न केवल सचिन तेंदुलकर बल्कि भारतीय टीम के फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री ने भी मेसी से मुलाकात की। उन्होंने छेत्री को गले लगाया और अपनी 10 नंबर की जर्सी उन्हें गिफ्ट में दी। बता दें कि सुनील छेत्री इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।
ये भी पढ़ें- Messi कभी मुस्कुराए तो कभी सीरियस, 10 फोटोज में देखिए दीवानगी से आक्रोश तक
मुंबई के बाद लियोनेल मेसी अपने भारत दौरे के अंतिम पड़ाव में दिल्ली जाएंगे, जहां पर सोमवार 15 दिसंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा अरुण जेटली स्टेडियम में एक बड़ा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है, यहां से वो अर्जेंटीना के लिए वापस निकलेंगे। बता दें कि लियोनेल मेसी 14 साल बाद भारत आए हैं। इससे पहले वो 2011 में इंडिया आए थे, जब कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में उन्होंने एक फ्रेंडली मैच भी खेला था।